मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 दिसम्बर 2023

====================

भगवान बाबा ने कहा मेरा जीवन ही मेरा संदेश है- श्री दीक्षित
दो दिवसीय श्री सत्यसाई कथा नयाखेड़ा में सम्पन्न

मन्दसौर। श्री सत्यसाई सेवा समिति मंदसौर द्वारा ग्राम नयाखेड़ा में दो दिवसीय श्री सत्यसाई कथा का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश दीक्षित  द्वारा श्री सत्यसाई कथा का श्रवण श्रद्धालुओं को कराया।
श्री दीक्षित ने कहा कि भगवान बाबा ने कहा कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है। आप एक कदम मेरी ओर बढ़ाओगे तो मैं दस कदम आपकी ओर बढूंगा। बाबा ने अपने जीवनकाल में बहुत बड़े-बड़े चमत्कार किए। बाबा का तेज इतना है कि साईं भक्तों के घर में उनके चरणों के चित्रों की पूजा होती है। बाबा ने अपने जीवन काल में बहुत सारी शिक्षण संस्थाएं, अस्पताल और मानव सेवा के कामों में सहयोग दिया। प्रशांति निलयम में सत्यसाईं का विश्वस्तरीय अस्पताल और रिसर्च सेंटर जहां निःशुल्क सर्जिकल और मेडिकल केयर की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।
इस अवसर पर रतलाम से मंगलेश्वरी जोशी, आशा गोयल, आध्यात्मिक चेतना मंच के अध्यक्ष प्रकाश रातड़िया, जिलाध्यक्ष अनिल भट्ट के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये। समिति के संयोजक श्रीकांत त्रिवेदी, प्रकाश चंदवानी, जयश्री चंदवानी, नूतन शिन्दे, सुरेश श्रीवास्तव, नन्दकिशोर अरोरा, मोहित सोनी, सुनन्दा सहित झिरकन, साखतली, टोड़ी, मेनपुरिया, इशाकपुर, मुंडला, निपानिया, रतलाम आदि स्थानों से बड़ी संख्या में साई भक्त उपस्थित थे। संचालन समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष डी.सी. सक्सेना ने किया एवं आभार आशा गोयल ने माना।

======================

दशपुर अकाउंटेंट एसोसिएशन की मीटिंग 31 दिसम्बर को

मन्दसौर। दशपुर अकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश सोनी व सचिव ललित काबरा ने बताया कि दशपुर अकाउंटेंट एसोसिएशन की एक आवश्यक मीटिंग अरिहंत टिफिन सेंटर माल गोदाम रोड दशरथ नगर मंदसौर पर 31 दिसम्बर 2023 रविवार को प्रातः 11 बजे से रखी गई। मीटिंग में आवश्यक विषयों पर चर्चा की जाएगी। सचिव ललित काबरा ने सभी सदस्यों से मीटिंग में उपस्थित होने का निवेदन किया है।

======================

‘पञ्चकोश विकास’‘ पर दो दिवसीय वेबिनार आयोजित हुआ

मन्दसौर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय संजीत मार्ग, मंदसौर एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, मंदसौर इकाई  के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘पञ्चकोश विकास’‘ पर   दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया ।
प्रथम दिवस शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास केे उज्जैन संभाग संयोजक डॉ राम मोहन शुक्ला, पंजाब के राष्ट्रीय संयोजक देशराज शर्मा, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास उज्जैन के नगर संयोजक एवं जिला सहसंयोजक श्री दीपक उपाध्याय मुख्य वक्ता थे। द्वितीय दिवस समापन पर शिक्षा संस्कृति उत्थान  न्यास, मध्य क्षेत्र के राष्ट्रीय सह संयोजक  श्री ओम शर्मा, शिक्षा संस्कृति  उत्थान न्यास  में  महिला कार्य की अखिल भारतीय  संयोजिका सुश्री शोभा पैठणकर एवं शासकीय महाविद्यालय घट्टिया जिला उज्जैन के प्रभारी प्राचार्य एवं प्रोफेसर डॉ. शेखर मैदामवर  मुख्य वक्ता  के रूप में उपस्थित रहे।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा ने अतिथियों का स्वागत एवं  परिचय दिया। उपस्थित आगंतुको ने पंचकोश के सिद्धांत एवं उसके भाग अन्नामय, प्राणमय,मनोमय,  विज्ञानमय एवं आनंदमय  पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रातः काल जल्दी उठने से ध्यान करने से हमारी बौद्धिक शक्ति का विकास होता है जिससे हमारी ज्ञानेंद्रिय विकसित होती है और इन पंचकोशों  के विकास के साथ -साथ ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है।
अंत में प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जिनके उत्तर सभी वक्तागण ने  दिए। आभार महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. योगिता सोमानी ने माना। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ़ एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

===========================

विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में कर रही है भ्रमण

मन्दसौर 29 दिसम्बर 23/ विकसित भारत संकल्‍प यात्रा का आयोजन सभी जनपदों में किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम लोध, रठाना, अमलावद एवंगुराडियालालमुंहा, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा डोडियामीणा एवं सिंदपन, जनपद पंचायत गरोठ मेंयात्रा हतुनिया एवं बोरखेड़ीरेडका, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा धावदबुजुर्ग एवं बडोदिया, जनपद पंचायत सीतामऊ में बडौद, कयामपुर, धानडाखेड़ा एवं गुराडियाविजय में भ्रमण किया। संकल्‍प यात्रा केदौरान पात्र व्‍यक्ति और गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यात्रा के दौरान संकल्प यात्रा की शपथभी दिलाई गई ।

========================

गारलैण्‍ड ड्रेन के कार्य में कही भी लिकेज की समस्‍या नहीं

मंदसौर 29 दिसंबर 23/ कार्यपालन यंत्री पीआईयू द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित ‘’ पाइप लाइन का निरीक्षण नहीं, ऊपर पाथ वे बनना शुरु’’ के संबंध में बताया कि शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्‍ट मुख्‍यत:गारलैण्‍ड ड्रेन व घाट निर्माण कार्य किया जाना है। अब तक किए गए गारलैण्‍ड ड्रेन के कार्य में कहीं भीलिकेज की समस्‍या नहीं है। वर्तमान में घाट कार्य अंतर्गत पाथ-वे निर्माण का कार्य प्रगतीरत है, जिसमें प्‍लांटसे मिक्‍स कांक्रीट का उपयोग किया जा रहा है। उपयोग में होने वाले गिट्टी, रेत एवं सीमेंट सभी सामग्री कोलैब में टेस्‍ट करने के पश्‍चात ही उपयोग में लिया जा रहा है। कार्य का सुपरविजन कंसल्‍टेंसी के इंजीनियर वविभाग के द्वारा सतत रूप से किया जा रहा है।

===================

जिले में रेत खदानों के नीलामी की कार्यवाही हुई

मंदसौर 29 दिसंबर 23/ प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा मंदसौर द्वारा बताया गया कि म.प्र. रेत (खनन, परिवहन, भंडारण एवं व्‍यापार) नियम 2019 के तहत दि. मध्‍यप्रदेश स्‍टेट माईनिंग कारपोरेशनलि. भोपाल द्वारा जिले की रेत खदानों की नीलामी की कार्यवाही की गई। जिसमें श्री राजेश कुमार पुरस्‍वानी निवासी कोटा राज. को जिले की रेत खदानें उच्‍चतम बोली प्राप्‍त होने से स्‍वीकृत की गई।

============
विकसित भारत संकल्प यात्रा 30 दिसंबर को इन गांवों में भ्रमण करेंगी

मंदसौर 29 दिसंबर 23/ विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 30 दिसंबर 2023 को यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम चिरमोलिया, बिलांत्री, जवासीया एवं करनाखेड़ी, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा गरावदएवं तलावपिपलिया, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा आगर एवं बर्डियाऊचा, जनपद पंचायत भानपुरा मेंयात्रा नावली एवं को‍टडीटैंक, जनपद पंचायत सीतामऊ में बर्डियाबरखेड़ा, खंडेरियाकाचर, गोर्धनपुरा एवंकाटिया में भ्रमण करेंगी।

=======================

लायन्स क्लब द्वारा ठंड की सिहरन से बचाव के लिए नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्वेटर वितरित किए

मन्दसौर। लायन्स क्लब द्वारा ग्राम मंगरोल (जवासिया) के प्राथमिक विद्यालय के नन्हे-मुन्ने 50 बच्चों को स्व. गजेंद्र मेहता की स्मृति मे लायन हेमंत मेहता द्वारा ठंड से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए।
इस अवसर पर लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने कहा कि लायन्स क्लब पीड़ित मानवता की सेवा के लिए पूरे विश्व मे पहचाना जाता है, हम सेवा के लिए आज आपके समक्ष उपस्थित हुए है । आप अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने स्कूल का नाम रोशन करे ।
लायन डॉक्टर  देवेन्द्र पुराणिक ने बच्चों से कहा कि आप संस्कारवान बने ,सद्गुणी को ग्रहण करे ,लक्ष्य बनाकर आगे बढे । लायन  सुभाष बग्गा ने भी सम्बोधित किया।बच्चो की शैक्षणिक व्यवस्था की एक आदर्शता ज्ञात हुई , स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री दिनेश पालीवाल ने स्कूल परिसर मे अमलतास का वृक्ष लगाया उसकी फलियों को बेचकर उसकी आय से बच्चों को कॉपी ,पेन  उपलब्ध कराते है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री दिनेश पालीवाल ने किया व आभार सचिव लायन प्रेमदेव पाटीदार ने माना ।
इस अवसर पर लायन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक शिक्षक दिनेश डूंगरवाल, गजेन्द्र  चौरड़िया नंदावता , मंगरोला शाला प्रबन्ध समिति अध्यक्ष श्री सत्यनारायण प्रजापत, श्री सोहन सिंह, कालूसिंह, देवीलाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

================

जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा आज 30 दिसम्बर को  विशाल निःशुल्क सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन
मन्दसौर।  जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा चिकित्सा सेवाप्रकल्प ‘कर्तव्य’ के अंतर्गत आज 30 दिसंबर 2023 शनिवार को प्रातः 10 से दोप. 1 बजे तक निःशुल्क सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह विशाल निःशुल्क सर्व रोग निदान शिविर श्री राम मोहन क्रिटिकल केयर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल गुरुद्वारा रोड नई आबादी मंदसौर पर आयोजित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए  जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने बताया कि इस शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सकों की सेवाएं प्राप्त होगी। जिसमें प्रसिद्ध हड्डी एवं घुटना ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ ’डॉ.नितिन जैन, प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रद्धा शिंदे, लेप्रोस्कोपिक एंड जनरल सर्जन डॉ.सौरभ पांडे, प्रसिद्ध मेडिकल रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत जैन, प्रसिद्ध नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र वर्मा द्वारा निःशुल्क परीक्षण कर कर परामर्श दिया जावेगा।
शिविर में डॉक्टर द्वारा रिकमेंड किए गए मरीजों की  निःशुल्क बीपी, शुगर, ईसीजी की जांच फ्री में की जावेगी।
जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर के पदाधिकारियों ने मंदसौर के नागरिकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा उक्त शिविर का लाभ उठाएं एवंआमजन को इस शिविर के बारे में जानकारी देकर चिकित्सा सेवा धर्म में अपना योगदान देवे।
====

मुरैना में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आने का उपमुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

मंदसौर। 29 दिसंबर।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की मंदसौर जिला इकाई द्वारा संगठन की उज्जैन संभागीय इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष साथी डॉ. प्रीतिपालसिंह राणा ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को मुरैना में आयोजित संघ की 6वीं प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया की ओर से निमंत्रण दिया गया। श्री देवडा ने आत्मीय स्वागत के प्रति मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं मुरैना में आयोजित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रतिष्ठा पूर्ण बैठक में उपस्थित रहूं। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि मैं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथ सदैव तन ,मन, धन से खड़ा रहा हूं और वर्तमान में भी कड़ा रहूंगा आप लोगों की शुभकामनाओं की वजह से ही मैं आज इस मुकाम पर हूं। इस अवसर पर संघ के संभागीय कार्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रीतिपालसिंह राणा, जिला अध्यक्ष प्रकाश बंसल महासचिव राजेश कुलश्रेष्ठ ,उपाध्यक्ष संजय भाटी वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सोनी, पंडित अशोक त्रिपाठी, नरेंद्र धनोतिया, सलमान कुरैशी, नरेंद्र सोनी विनय सेठिया, शाहिद पठान, लोकेंद्र सिंह राठौड़ ,मंगल सिंह राठौड़, राजेंद्र सोनी, गोपाल सिंह मंगोलिया आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}