खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमंदसौर जिला

डी. के. फार्मा 4-2 से और राजस्थान यूनाइटेड 1-0 जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची

मन्दसौर। नगर में चल रहे कश ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहला मैच चंबल एफ सी, मंदसौर और डी. के. फार्मा, मुंबई के बीच खेला गया। कश्मकश चले इस मुकाबले में पहले हाफ में मुंबई की टीम ने बढ़त बनाकर मंदसौर के उपर हावी होने की कोशिश करी लेकिन मंदसौर को मिली फ्री किक को हमीम ने गोल में बदल कर स्कोर बराबर कर दिया। कुछ समय तक दोनो टीम एक दूसरे के क्षेत्र में घुसने का प्रयास करती रही लेकिन दोनो टीमों के गोलकीपरों ने सबके प्रयास विफल कर दिए। पहले हाफ के समाप्त होने तक मुंबई की टीम ने मंदसौर पर  2-1 की बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में दोनो ही टीमें बड़ी तेजी से खेल दिखाने लगी और गोल मारने का प्रयास करती नजर आई। मुंबई की टीम के खिलाड़ी ने कुछ समय बाद मंदसौर पर एक और गोल मारकर बढ़त को 3-1 कर दिया लेकिन कुछ ही समय बाद मंदसौर के खिलाड़ी अक्षय राणा ने मुंबई के किले में सेंध लगाते हुए गोल मारकर मुंबई की बढ़त को कम कर दिया और स्कोर 3-2 कर दिया। आखिरी समय में मुंबई के खिलाड़ी ने एक और गोल मारकर स्कोर 4-2 कर दिया और मुंबई की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। डी. के. फार्मा के हाउगौथांग हाउकीप को मैन ऑफ द मैच  का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच राजस्थान यूनाइटेड एफ सी और एन एफ ए, नीमच के बीच खेला गया। दोनो ही टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का परिचय दिया और दर्शकों को अपने खेल से मंत्रमुग्ध कर दिया। जब राजस्थान का खिलाड़ी गोल मारने के लिए नीमच के खिलाड़ियों को छकाते हुए आगे बढ़ रहे थे तब गोलपोस्ट के बिलकुल पास नीमच के खिलाड़ियों ने राजस्थान के खिलाड़ी पर फाउल करते हुए उसे जानबूझकर जमीन पर गिरा दिया जिसके कारण मैच खिला रहे रेफरी ने राजस्थान यूनाइटेड को पेनाल्टी प्रदान करी। पेनाल्टी लेने आए राजस्थान के खिलाड़ी तोपर ने गोल मारकर राजस्थान को 1-0 से आगे कर दिया। एक गोल से पीछे होने के बाद नीमच के खिलाड़ियों ने राजस्थान के खिलाड़ियों को दबाने का भरपूर प्रयास किया और कई बार अपनी शारीरिक क्षमता का भी प्रयास किया लेकिन राजस्थान के खिलाड़ी बिलकुल भी नहीं घबराए और नीमच की टीम के उपर पूरी तरह हावी रहे। अंत समय तक आते आते नीमच के खिलाड़ीयों पर थकान दिखने लगी जिसका फायदा राजस्थान के खिलाड़ियों ने खूब लिया और नीमच के खिलाड़ियों को लंबे लंबे पास खेलने लगे जिससे नीमच के खिलाड़ी परेशान होते नजर आए।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंदसौर के विधायक श्री विपिन जैन, श्री विजय  पुरोहित, श्री जितेंद्र कनौजिया, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और वरिष्ठ पत्रकार श्री घनश्याम बटवाल, मध्यप्रदेश जूनियर हॉकी टीम की कोच सुश्री नेहा रावत और मैनेजर निकम सर, अभिभाषक श्री भगवान सिंह चौहान रहे।  विधायक श्री जैन  मंदसौर में खेलों को आगे बढ़ाने और खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए मदद का आश्वासन दिया और कहा की उनके स्तर पर जो भी सहयोग होगा वो करेंगे।
आज के कार्यक्रम का संचालन श्री मेहुल अग्रवाल ने किया व आभार श्री ईश्वर सिंह चौहान ने व्यक्त किया।
आज के क्वार्टर फाइनल की सारी व्यवस्था दक्ष गौड़, विजय तनान, युवराज मंडेला, शांतनु बघेल, प्रांजल बामनिया, भावार्थ निखाड़े, वसीम अकरम, कमल कंडारे, बाबू गुर्जर, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}