डी. के. फार्मा 4-2 से और राजस्थान यूनाइटेड 1-0 जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची
मन्दसौर। नगर में चल रहे कश ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहला मैच चंबल एफ सी, मंदसौर और डी. के. फार्मा, मुंबई के बीच खेला गया। कश्मकश चले इस मुकाबले में पहले हाफ में मुंबई की टीम ने बढ़त बनाकर मंदसौर के उपर हावी होने की कोशिश करी लेकिन मंदसौर को मिली फ्री किक को हमीम ने गोल में बदल कर स्कोर बराबर कर दिया। कुछ समय तक दोनो टीम एक दूसरे के क्षेत्र में घुसने का प्रयास करती रही लेकिन दोनो टीमों के गोलकीपरों ने सबके प्रयास विफल कर दिए। पहले हाफ के समाप्त होने तक मुंबई की टीम ने मंदसौर पर 2-1 की बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में दोनो ही टीमें बड़ी तेजी से खेल दिखाने लगी और गोल मारने का प्रयास करती नजर आई। मुंबई की टीम के खिलाड़ी ने कुछ समय बाद मंदसौर पर एक और गोल मारकर बढ़त को 3-1 कर दिया लेकिन कुछ ही समय बाद मंदसौर के खिलाड़ी अक्षय राणा ने मुंबई के किले में सेंध लगाते हुए गोल मारकर मुंबई की बढ़त को कम कर दिया और स्कोर 3-2 कर दिया। आखिरी समय में मुंबई के खिलाड़ी ने एक और गोल मारकर स्कोर 4-2 कर दिया और मुंबई की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। डी. के. फार्मा के हाउगौथांग हाउकीप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज के कार्यक्रम का संचालन श्री मेहुल अग्रवाल ने किया व आभार श्री ईश्वर सिंह चौहान ने व्यक्त किया।
आज के क्वार्टर फाइनल की सारी व्यवस्था दक्ष गौड़, विजय तनान, युवराज मंडेला, शांतनु बघेल, प्रांजल बामनिया, भावार्थ निखाड़े, वसीम अकरम, कमल कंडारे, बाबू गुर्जर, आदि सदस्य उपस्थित रहे।