नगर परिषद ने नहीं किया भुगतान तो ठेकेदार ने चिपकाया काम बंद का पोस्टर

सुवासरा में ठेकेदार ने नगर परिषद को दिखाया आईना, पूरे शहर में हो रही किरकीरी
पंकज बैरागी
सुवासरा। नगर परिषद की अनियमितताओं की पोल नगर परिषद में काम कर रहे एक ठेकेदार ने खोल दी। लंबे समय से काम कर रहे ठेकेदार को जब भुगतान नहीं हुआ तो उसने ना केवल काम बंद किया बल्की निर्माणाधीन काम पर पोस्टर भी चिपकवा दिए कि उसने काम भुगतान नहीं करने के कारण बंद किया है। इस मामले में नप अध्यक्ष ने ठेकेदार को पूरा भुगतान करने की बात कही है जबकि ठेकेदार ने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि नगर परिषद सरासर मुर्ख बना रही है। जितना काम हो चुका है उसका आधा भुगतान ही मुश्किल से हुआ है। बहुत मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा है। बहरहाल मामला जो भी हो लेकिन इस पोस्टर को लेकर नगर परिषद की अच्छी खासी किरकीरी हो रही है और नगर परिषद के जिम्मेदार सफाईयां देते फिर रहे हैं।
नगर परिषद ने सुवासरा बस स्टैंड पर दुकानें, बाउंड्रीवाल, लाइट सहित अन्य काम करने का टैंडर भोपाल की राज कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया था। कंपनी ने साल भर पहले इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया। ठेकेदार ने अब तक करीब 38 दुकानें बना दी। नगर परिषद ने भी उनमें से कुछ दुकानों की नीलामी भी कर दी। इसमें करीब 40 लाख रुपए कमा भी लिए लेकिन ठेकेदार को भुगतान नहीं किया। ठेकेदार ने कई बार पैसों की डिमांड की। जितने रुपए ठेकेदार को चाहिए थे उतने का भुगतान नगर परिषद ने नहीं किया। आखिरकार ठेकेदार ने कुछ दिन पहले काम कर दिया। काम बंद कर दिया यहां तक तो ठी है लेकिन ठेकेदार ने निर्माणाधीन बिल्डिंग पर पोस्टर चिपकवा दिए कि यह काम बंद कर दिया गया है। इस काम के लिए नगर परिषद ने भुगतान नहीं किया है।
ऐसे कई काम लंबित
सुवासरा में नगर परिषद में कुछ लोगों ने एक सिंडीकेट बनाया हुआ है। ये लोग नगर परिषद को कोई भी काम पूरा नहीं कर रहे हैं। इसके पिछे कमीशन खोरी का एक बड़ा खेल हो रहा है। जल्दी ही इस खेल का भी खुलासा किया जाएगा। इसके पिछे छुपे मास्टर माइंड का चेहरा भी जनता के बीच आएगा। यदि कमीशन खोरी का खेल नहीं होता तो नगर में एक ही काम के लिए दो दो बार भूमि पूजन नहीं होते। यह कमीशन खोरी का ही खेल है कि नगर परिषद ने पिछले तीन साल में भूमि पूजन तो बहुत करवाए लेकिन लोकार्पण एक भी काम का नहीं हो पाया। ऐसे कई काम लंबित हैं जो कमीशन खोरी में उलझकर नगरवासियों की गले की फांस बने चुके हैं।
भुगतान नहीं किया इसलिए काम बंद किया
अब तक करीब डेढ़ करोड़ रुपए का काम किया जा चुका है लेकिन नगर परिषद ने 70 लाख रुपए का ही भुगतान किया। नगर परिषद भुगतान नहीं कर रही है इसलिए काम बंद किया है और ऐसे पोस्टर बनावाए थे लेकिन ये पोस्टर मेरी जानकारी और अनुमति के बगैर ये पोस्टर चस्पा कर दिए हैं।
– राजवीरसिंह जादौन, ठेकेदार
सारा भुगतान हो चुका है
नगर परिषद ने ठेकेदार को सारा भुगतान कर दिया है। उसका कोई पेमेंट बाकी नहीं है। नगर परिषद ने इस मामले में ठेकेदार से बात की तो उसने बताया कि पोस्टर उसने नहीं चिपकवाएं हैं। वह कुद दिनों से बीमार है और उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है।
– डॉ. बालाराम परिहार, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुवासरा