सामाजिकनीमचमध्यप्रदेश

सुरक्षा का भाव व हितों की रक्षा वैश्य संगठन का मुख्य उद्देश्य है-उमशांकर गुप्ता

समाजिक विभूतियों सम्मान, एक शाम वैश्य एकता के नाम हुआ काव्य पाठ


नीमच। वैश्य महासम्मेलन सिर्फ समाज के लोगों को एकता के सूत्र में ही नहीं बांधता बल्कि समाज को जीवन जीने की कला सिखाता है। संगठन का उद्देश्य वैश्यों के हितों की रक्षा करना उनमें सुरक्षा का भाव पैदा करना है। महासम्मेलन के नियमित कार्यक्रमों से समाज में पारिवारिक सामंजस्य स्थापित होता है। इसलिए हमें अपने अपने क्षेत्रों में सदस्यता बढ़ाकर पारिवारिक कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए।
यह बात वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने कही। वे शहर के टाउन हॉल में आयोजित समाजिक विभूतियों के सम्मान समारोह और एक शाम वैश्य एकता के नाम कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में वैश्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान है।
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज ने अपने व्यापार के जरिये पूरी दुनिया में पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि मेवाड़ की आजादी के लिए  सेना गठित करने और मुगलो आक्रातांओ से संघर्ष करने के लिए जिस भामाशाह ने अपनी सारी संपत्ति महाराणा प्रताप को सौंप दी थी, वह भामाशाह भी वैश्य थे।
पूर्व मंत्री व जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि वैश्य समाज की सबसे बड़ी पहचान यही है कि हर कार्य समय सीमा के पालन में हो। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि जिस प्रकार भामाशाह ने मेवाड़ की आजादी में योगदान दिया था, वही कार्य वर्तमान में राष्ट्र निर्माण में वैश्य वर्ग कर रहा है। मनासा अनिरूद्ध माधव मारू ने कहा कि हमारे वर्ग और गोत्र अलग-अलग है पर संस्कार एक है और हम सब एक है।
आरंभ में स्वागत भाषण वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष संतोष चौपड़ा ने देते हुवे कहा कि संस्कार के साथ समाज की सुरक्षा जरूरी है। शहर में निकली गई वैश्य एकता वाहन रैली व सम्मान समारोह तथा काव्य पाठ आयोजन में अग्रवाल, खंडेलवाल, जैन, पोरवाल, माहेश्वरी, स्वर्णकार आदि अनेक वैश्य वर्ण का सराहनीय सहयोग मिला है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान में सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
इस मौके पर मप्र शासन के पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, बड़ी सादड़ी नपाध्यक्ष विनोद कंठालिया, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, वैश्य महासम्मेलन प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल, वैश्य युवा ईकाइ प्रदेश अध्यक्ष विकास डागा, वैश्य महिला ईकाइ प्रदेश अध्यक्ष ज्योति जैन, महिला संभागीय अध्यक्ष मनोरम मूंदड़ा, जगदीश अग्रवाल, समाजसेवी विष्णु बिंदल इंदौर, रमेश चौधरी, ओपी बंसल, विजय मुच्छाल, गोविंद पोरवाल, कैलाश धानुका आदि मंचासीन थे।
समाजिक विभूतियों का किया सम्मान-
वैश्य महासम्मेलन के जिला मीडिया प्रभारी विवेक खंडेलवाल सोनू ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिस सामाजिक विभूतियां का सम्मान पगड़ी पहनाकर और प्रशंसा पत्र देकर अतिथियों के हाथों किया गया। जिसमें डॉ. हरनारायण गुप्त, उद्योगपति कैलाश धानुका, समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल (तेल), श्रीमती सरिता घनश्याम गोयल, मुरारीलाल गर्ग, जम्बूकुमार जैन, जगदीशचंद्र शर्मा, वासुदेव गर्ग, संजय गुड्डू जैन, कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अंकित जायसवाल, संयुक्त कलेक्टर प्रीति संघवी, शांतिलाल चौपड़ा, जयंतिलाल पितलिया, भगवानदास मुच्छाल, सुनील रस्तोगी व शैलेंद्र गर्ग (दलाल) आदि का सम्मान किया गया। कलेक्टर व एसपी के कार्यक्रम में मौजूद नहीं होने पर सम्मान पत्र उनके प्रतिनिधि को सौंपे गए।
इस मौके पर वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष  गोविंद पोरवाल, जिला महामंत्री हरिवल्लभ मुच्छाल, कोषाध्यक्ष पारस लसोड़, जिला संयोजक पटेल सुनील जैन, दिलीप डूंगरवाल, तुषार लालका, शरद जैन, युवा इकाई अध्यक्ष मनोज माहेश्वरी, निखार गोयल, गौरव चौपड़ा, संदीप खाबिया, कालू चौपड़ा सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाजजन मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन संगीता जारोली ने किया व आभार विजय मुच्छाल ने माना।
उक्त जानकारी वैश्य महासम्मेलन के जिला मीडिया प्रभारी विवेक खण्डेलवाल द्वारा दी गई।

अनामिका अंबर ने सामाजिक एकता पर किया काव्य पाठ
सामाजिक विभूतियों के सम्मान के साथ ही एक शाम वैश्य एकता के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें अंर्तराष्ट्रीय प्रख्यात कवियत्री अनामिका अंबर ने देश भक्ति से ओतप्रोत काव्य रचनाए प्रस्तुत कर समाज को संगठित रहने का आव्हान किया। उन्होंने आयोध्या में श्री राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या के राजा को अपनी रचना समर्पित करने हुए कहा रामभक्त दिल्ली के सिंहासन पर बैठा है, तो राम अवध के सिंहासन पर विराजमान है, यह रचना सुनते जय श्रीराम के उदघोष से सभागार गूंज उठा। कार्यक्रम में कवि संदीप जैन शोर्य ने शहिदों को नमन करते हुए काव्य प्रस्तुत की। इसके अलावा पार्थ प्रहलाद नवीन ने भी अपनी रचनाए सुनाकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन के अंत में वैश्य महासम्मेलन के मीडिया प्रभारी विवेक खंडेलवाल सोनू के आग्रह पर कवियत्री अनामिका अंबर ने जाते जाते यूपी में बाबा आया… काव्य रचना सुनाई तो श्रोता झूम उठे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}