
व्यू ऑफ़ इंडिया के एडिटर तथा समाज सेवी राघब चंद्र नाथ ने नेशनल यूथ अवार्ड 2024 के लिए चयनित युवाओं को अभिनंदन तथा शुभकामनाएं दी।सामाजिक मीडिया पर राघब चंद्र नाथ ने युवाओं को शुभकामनाएं दी ।
राघब चंद्र नाथ ने कहा की यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट डिपार्टमेंट के द्वारा युवाओं को दिया जाने वाला अवार्ड में नेशनल एनएसएस अवॉर्ड जोकि पहले इंदिरा गांधी एनएसएस अवॉर्ड नाम से था एवं नेशनल यूथ अवार्ड, युवाओं की समाज सेवा मूलक कार्यों को देखते हुए दिया जाता है एनएसएस में लगभग 40 लाख युवाओं में से 30 को दिया जाता है एवं नेशनल यूथ अवार्ड लगभग 40 करोड़ युवाओं में से 30 से कम युवाओं को दिया जाता है ।