नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 29 दिसम्बर 2023

///////////////////////

एडीएम सुश्री नेहा मीना की उपस्थिति में बरलई में रक्‍तदान शिविर सम्‍पन्‍न

151 यूनिट रक्‍तदान हुआ

नीमच 28 दिसम्बर 2023, संस्था सजग( सदैव जनकल्याणकारी गतिविधियाँ) के सहयोग से ग्यारहवां रक्तदान शिविर मनासा क्षेत्र के ग्राम बरलाई में गुरूवार को आयोजित किया गया।इसशिविर में मुख्य अतिथि एडीएम सुश्री नेहा मीना, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कुकड़ेश्वर के प्रबंधकश्री सियाराम राय, तहसीलदार रामपुरा श्री मुकेश निगम, सीएमओ नप कुकड़ेश्वर श्री कमलसिंहपरमार, रेडक्रॉस सोसायटी नीमच श्री सत्येंद्र राठौड़, श्री राजू मारू, श्री मंगेश संघई, श्री चंद्र शेखरपालीवाल, श्री कैलाश राठौर एडवोकेट, श्री उज्ज्वल पटवा, श्री नरेंद्र मालवीय, श्री मदन रावत, डा.रामू कछावा उपस्थित थे।
रक्‍तदान शिविर में बरलाई ग्राम एवं आस पास के ग्रामों से 151 यूनिट रक्‍तदान हुआ।अतिथियों ने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए संस्था सजगका उत्साह वर्धन किया ,साथही ग्रामीणों का रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। शिविरमें सभी रक्तदाताओं के लिए भोजन की व्यवस्था ग्राम वासियों के सहयोग से की गई।स्वल्पाहार का सौजन्य श्री सतीश पोरवाल शिवम क्रेशर एवं श्री परमेश्वर दडिंग प्रतिनिधि जिलापंचायत सदस्य द्वारा किया गया। शिविर में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल ,बरलाई के छात्र-छात्राओं का शिविर भ्रमण विद्यालय स्टाफ द्वारा कराया गया, जिससे समाज मे रक्तदान केप्रति जागरूकता बढ़े।
रक्तदान शिविर में बरलाई ग्राम के सर्वश्री राजेश पाटीदार,जसवंत पाटीदार,सुनीलपाटीदार सरपंच प्रतिनिधि ,राजेश द्वारकालाल पाटीदार,सुभाष पाटीदार,राहुल, मनीष, अर्पित, जयेश,हेमंत, विपुल, पियूष, शिवनारायण, अरविंद, रजनीश, लतेश, पाटीदार,पवन बैरागी, पंकज शर्मा केयोगदान से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संचालन श्री महेन्द्र कछावा पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारीद्वारा किया गया एवं आभार संस्था के सदस्य श्री मंगल कछावा ने व्यक्त किया।

=============

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुना पहुंचे दिवंगत यात्रियों के परिजनों को दी सांत्वना : बस दुर्घटना के घायलों का जाना हाल
मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये तथा गंभीर घायलों को 50-50 हजार रूपए आर्थिक सहायता दी जाएगी

लापरवाही के लिए गुना आरटीओ और नगर पालिका के सीएमओ निलंबित
घटना के कारणों की जांच के लिए अपर जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित

गुना की घटना दु:खद और हृदयविदारक है

नीमच 28 दिसम्बर 2023, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना से आरोन जाते हुए बजरंगगढ़के समीप हुई बस दुर्घटना में दिवंगत यात्रियों के परिजनों और घायल यात्रियों से जिलाचिकित्सालय में मुलाकात की। उन्‍होंने दिवंगत आत्‍माओं की शांति के लिए ईश्‍वर सेप्रार्थना की तथा उनके परिजनों को यह वज्रपात सहन करने कि शक्ति देने की कामना की।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायल यात्रियों के परिजनों से मुलाकात कर बस हादसे में झुलसेयात्रियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा समुचित उपचार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशदिए और घायल यात्रियों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की ईश्‍वर से प्रार्थना की।घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शासन-प्रशासन घायलों के इलाज के लिए सभीआवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा। उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दीजाएगी। डॉ. यादव ने जिला चिकित्सालय गुना के वार्ड में इलाज करा रहे घायलों के प्रत्येकबेड पर जाकर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने औरइलाज के संबंध में आश्वासन प्रदान किया। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद डॉ. के.पी. यादव, सांसदडॉ. रोडमल नागर, विधायक गुना श्री पन्‍नालाल शाक्‍य, श्री धर्मेन्‍द्र सिंह सिकरवार सहितअन्‍य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बस दुर्घटना मेंमृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये तथा गंभीर घायलों को 50-50 हजार रूपएआर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुना की बस दुर्घटना मामलेमें लापरवाही के लिए गुना के जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री रवि बरेलिया और नगरपालिका गुना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बी.डी. कतरोलिया को गुना हादसे के बादफायर बिग्रेड सेवाएं उपलब्ध न कराए जाने के कारण तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने केनिर्देश भी दिए।

तीन दिन में जांच प्रतिवेदन देगी समिति

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर कलेक्टर गुना श्री तरूण राठी द्वारा बस दुर्घटना केकारणों की जांच के लिए अपर जिला दण्‍डाधिकारी श्री मुकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता मेंचार सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है।गुना के अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेशसावले, संभागीय उप परिवहन आयुक्‍त श्री अरूण कुमार सिंह तथा सहायक यंत्री विद्युतसुरक्षा श्री प्राण सिंह राय जांच समिति के सदस्य होंगे। यह समिति तीन दिन में जांचप्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।
दु:ख की इस घड़ी में हम मृतकों के परिजनों के साथ हैं और घायलों के लिए हमारी

संवेदनाएं हैं – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गुना की घटना दु:खद और हृदयविदारक है। दुर्घटनाके कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जो भी जवाबदार होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।हमारा प्रयास होगा कि ऐसी घटना दोबारा न हो पाए। हम दु:ख की इस घड़ी में सभी मृतकोंके परिजनों के साथ हैं। घायलों के लिए हमारी संवेदना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}