एस.आई. कपिल सौराष्ट्रीयन का यह जनसेवा कार्य अत्यंत सराहनीय
==========================
तितरोद- भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीयन द्वारा तितरोद में घायल अज्ञात व्यक्ति को तुरन्त अपने वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ पहुचाकर जनसेवा के फर्ज के साथ इंसानियत के फर्ज को भी बखूबी निभाया दरसरल हुवा यू था कि अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से तेज गति से सीतामऊ से सुवासरा की ओर जा रहा था जो तितरोद में मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया उसी समय सौराष्ट्रीयन मन्दसौर की ओर जा रहे थे..तभी सड़क पर पड़े घायल व्यक्ति पर उनकी नजर पड़ी जिसे तुरन्त उन्होंने अपने वाहन में बिठाया व सीतामऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हेतु ले गए जँहा से घायल को मन्दसौर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया व अज्ञात घायल की मोटरसाइकिल सीतामऊ थाने से आये पुलिकर्मी सुमित यादव ने अपनी सुपुर्दगी में लेकर थाने पहुचाई। भेसोदा चौकी प्रभारी एस.आई. कपिल सौराष्ट्रीयन का यह जनसेवा कार्य अत्यंत सराहनीय है,,ऐसे अधिकारी शाशन व जिला पुलिस अधीक्षक से सम्मान प्राप्ति के हकदार है खैर जनसेवा से बढ़कर अन्य कोई सम्मान नही है