जल जीवन मिशन अंतर्गत हो रहा है घटिया निर्माण,पेयजल टंकी मे रेती की जगह धूल वाली डस्ट का उपयोग
=======================
बंशीदास बैरागी
मल्हारगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मगराना जहाँ जल जीवन मिशन अंतर्गत चलने वाली पेयजल टंकी से लेकर जो सीसी सड़क तोड़ी उस विषय का है जहाँ पर ठेकेदार द्वारा पेयजल टंकी निर्माण मे रेती की जगह धूल भरी डस्ट का उपयोग किया जा रहा है तो वही गांव की हर गलियो मे जो सीसी सड़क तोड़ी गई उसकी मरमत घटिया तरीके से की जा रही है
इस विषय मे ग्राम पंचायत सरपंच पवन पाटीदार द्वारा ठेकदार को बोला गया की ये जो पेयजल की टंकी बन रही है इसमें घटिया निर्माण क्यों किया जा रहा है इसमें रेती की जगह घटिया तरीके की धूल भरी डस्ट का उपयोग क्यों किया जा रहा है तो ठेकेदार बोला हमारी मर्जी है हम जो भी करे हमारे काम मे कोई रोड़ा नहीं बन सकता है और ना ही जिले का अधिकारी हमें किसी तरह से टोंक सकता है जो भी करेंगे हम करेंगे चाहे हम पुरे गांव की सीसी सड़क तोड़े या पेयजल टंकी मे पूरी तरह से घटिया निर्माण करे हमें कोई रोकने वाला नहीं है हम ये काम इंजिनियर की मिलीभगत से कर रहे है इसमें जो घटिया निर्माण कर रहे है उसमे इंजिनियर का हाथ है उसके द्वारा ही कहाँ गया की हर जगह घटिया निर्माण करो जिससे ज्यादा से ज्यादा कमीशन मिले हम सबको
क्या मल्हारगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मगराना मे हो रहा घटिया निर्माण को लेकर उच्च अधिकारी इस ठेकदार या इंजिनियर को लगाएंगे फटकार या ऐसे ही मिलीभगत से भ्रष्टाचार चलता रहेगा और घटिया निर्माण होता रहेगा।