सुवासरा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेई की जन्म जयंती पर शत-शत नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की

//////////////////////////////
सुवासरा- नगर में स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित पोरवाल पंचायत भवन एवं पुलिस थाना परिसर के पास विधायक हरदीप सिंह डंग के कार्यालय पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष नेपाल सिंह चौहान के सानिध्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती प्रातः 11 बजे विधायक कार्यालय पर सैकड़ो भाजपा जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया व उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया
जिसमें भाजपा मंडल के महामंत्री श्याम सिंह देवड़ा देवरिया विजय ने कहा की निश्चित तौर पर भारत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई ने अपने सिद्धांतों पर चलकर पार्टी को हमेशा आगे बढ़ाया है वह कार्यकर्ताओं को भी उन्होंने समय-समय पर अपने मार्गदर्शन देकर पार्टी की रीति-नीति से सबको एक जाजम पर बिठाकर उन्हें भाजपा को मजबूत बनाया है
भाजपा मंडल के महामंत्री एवं सुवासरा नगर परिषद के पूर्व नपा अध्यक्ष मगनलाल सूर्यवंशी ने भी कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने प्रधानमंत्री सड़क योजना चलाई जो आज पूरे देश में खेत खलियान रोड पर जाने के लिए आज किसानों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है
नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर बलराम परिहार ने भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई ने सदैव सबको एक सुई में पिरोकर रखा और उनके नेतृत्व में पार्टी का एक छोटा सा छोटा कार्यकर्ता सदैव उनको याद करता है और भी कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया
कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया पूर्व नपा उपाध्यक्ष अशोक धनोतिया,पार्षद वीरेंद्र जैन, सभापति राकेश सोनी, सभापति प्रतिनिधि प्रकाश जायसवाल, भाजपा युवा नेता उमेश सोनी,भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल सिंह दुंगावत, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपा हरवानी,भाजपा युवा नेता प्रदीप सिंह डंग ,फूल सिंह राठौड़ श्रीमती टीना सोनी राहुल धनोतिया मनीश डपकरा, डा. अकरम खान पठान, धनोतिया पार्षद प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा के नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने किया अंत में आभार अगर विधानसभा क्षेत्र के विस्तारक शंभू लाल मेहर नई आबादी सुवासरा ने माना।