समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 26 दिसम्बर 2023

========================
दिशा की बैठक 26 दिसंबर को
रतलाम 25 दिसम्बर 2023/ दिशा समिति की बैठक सांसद श्री गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता में 26 दिसंबर को दोपहर 2.00 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
===============
सांसद श्री गुमान सिंह डामोर का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम 25 दिसम्बर 2023/ सांसद श्री गुमान सिंह डामोर 26 दिसंबर को रतलाम जिले के भ्रमण पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्री डामोर 26 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे से लाना आकर वार्ड क्रमांक 1 एक मांगलिक भवन जूनावास में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12:30 बजे सैलाना से नामली के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1:00 बजे नामली आकर वार्ड क्रमांक 15 नगर परिषद कार्यालय के पास विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1.45 बजे नामली से रतलाम के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2:00 बजे सांसद श्री डामोर रतलाम आकर नवीन कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित दिशा समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। श्री डामोर इसी दिन शाम 6:00 बजे रतलाम से झाबुआ प्रस्थान कर जाएंगे।
=================
आनंदम केंद्र पर भजन संध्या
रतलाम 25 दिसम्बर 2023/ आनंदम केंद्र सामुदायिक भवन RRR सेंटर में समाज को जागरूक करने हेतु भजन संध्या का आयोजन किया गया। राज्य आनंद संस्थान द्वारा शहर में 3 आनंदम केंद्र संचालित है, जिनका संचालन नगर निगम द्वारा किया जाता है। लोगों के पास जो चीजे आवश्यकता से अधिक हैं, उनको आनंदम केंद्र पर दिया जा सकता है और जरूरतमंद लोग यहां से अपनी आवश्यकता की चीजें ले जा सकते है।
जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री, मास्टर ट्रेनर मधु परिहार, पुष्पेंद्र सिंह सिसौदिया, अणिमा आचार्य, आनन्दक पवन मकवाना, धर्मा कोठरी, शिखा शुक्ला, करणसिंह भदौरिया, जीतमल नागर, शीला मेहता, भावना सभी ने मिलकर भजन गाए। अंत में सभी ने आनंदम केंद्र के बारे में जागरूक करने के लिए गीत गाया।
===================
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 26 दिसंबर को आयोजित होने वाले कैंप
रतलाम 25 दिसम्बर 2023/ जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 26 दिसंबर को सैलाना के वार्ड क्रमांक एक मांगलिक भवन जूनावास में कैंप आयोजित होगा जिसमें सांसद श्री गुमानसिंह डामोर भी सम्मिलित होंगे। 26 दिसंबर को जिले के नामली में वार्ड क्रमांक 15 नगर परिषद कार्यालय के पास कैंप आयोजित होगा। नामली में भी सांसद श्री गुमानसिंह डामोर सम्मिलित होंगे।
इसी प्रकार 26 दिसंबर को जिले के विकासखंड आलोट के ग्राम मल्हारगढ़ तथा पिपलिया पीथा, विकासखंड बाजना के ग्राम केलकच्छ तथा मानपुरा, विकासखंड जावरा के ग्राम मांडवी तथा नेतावली, विकासखंड पिपलोदा के ग्राम ऊपरवाडा तथा बरगढ़, विकासखंड रतलाम के ग्राम जामथुन तथा जुलवानिया एवं विकासखंड सैलाना के ग्राम बड़ी खुर्द तथा मकोडिया रुंडी में केम्प आयोजित होंगे।
====================
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने नवनियुक्त मंत्रियों को दिलाई शपथ
18 मंत्री, 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ
राजभवन में आयोजित हुआ गरिमामय समारोह
रतलाम 25 दिसम्बर 2023/ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज 28 विधायकों को मंत्री पद की को शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन राजभवन के सांदीपनि सभागार में किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 18 मंत्री, 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। मंत्री के रूप में श्री कुंवर विजय शाह, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री प्रह्लाद सिंह पटेल, श्री राकेश सिंह, श्री करण सिंह वर्मा, श्री उदय प्रताप सिंह, श्रीमती सम्पतिया उइके, श्री तुलसीराम सिलावट, श्री एदल सिंह कंषाना, सुश्री निर्मला भूरिया, श्री गोविन्द सिंह राजपूत, श्री विश्वास सारंग, श्री नारायण सिंह कुशवाह, श्री नागर सिंह चौहान, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्री राकेश शुक्ला, श्री चैतन्य काश्यप “भैया जी” और श्री इन्दर सिंह परमार ने शपथ ली।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में श्रीमती कृष्णा गौर, श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, श्री दिलीप जायसवाल, श्री गौतम टेटवाल, श्री लखन पटैल और श्री नारायण सिंह पंवार ने शपथ ली। राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में श्री नरेद्र शिवाजी पटेल, श्रीमती प्रतिमा बागरी, श्री अहिरवार दिलीप और श्रीमती राधा सिंह शामिल है।
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री वी.डी. शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। शपथ विधि का संचालन मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने किया।