मंदसौरमंदसौर जिला

सीएम राइज शा.उ.मा. विद्यालय गुर्जरबर्डिया के विद्यार्थियों ने खोज यात्रा में किया ज्ञानार्जन


गाँधी सागर बांध, धर्मराजेश्वर मंदिर एवं गुफ़ाओं का किया भ्रमण

मन्दसौर। सी.एम. राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुर्जरबर्डिया के 100 विद्यार्थियों ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ बस द्वारा मन्दसौर जिले में स्थित लेटेराइट चट्टान पर चौथी पाँचवी शताब्दी के दौरान निर्मित रॉक कट टेंपल धर्मराजेश्वर मंदिर एवं गुफ़ाओ का भ्रमण किया एवं प्राचीनतम जानकारीयों का ज्ञानार्जन किया।
खोज दल का अगला पड़ाव गाँधी सागर स्थित निर्मित मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा संचालित हिंगलाज रिसॉर्ट का भ्रमण कर वहाँ निर्मित छतरिनुमा टावर से विहंगम रिसॉर्ट जल दृश्य का अविराम नजरों तक देखा एवं वहाँ पर लगे हुए चकरी झूले का विद्यार्थियों ने आनंद लिया, साथ ही चम्बल नदी पर बने गाँधी सागर बांध के पावर हाउस का अवलोकन कर जल द्वारा विद्युत उत्पादन के बारे में वहाँ नियुक्त अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार मिश्रा ने गाँधी सागर बांध के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह डेम सन 1960 में निर्मित हुआ । यह एशिया महाद्वीप में एकमात्र मानव निर्मित बांध होकर यह बांध जल विद्युत उत्पादन, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण के काम आता है, इस बांध से 115 मेगावाट बिजली प्रतिदिन उत्पादन होती है, जिसका उपयोग हमारे दैनिक कार्यों में किया जाता है ।सभी विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण जानकारी को अपने डायरी में नोट किया।
इसी कड़ी में माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दशरथलाल पाटीदार, प्रभावी कमलेश भट्टड़, अश्विन चोबे, फराह अंसारी, प्रफुल्ल पालरिया ने विद्यार्थियों को हिंगलाज रिसॉर्ट, धर्मराजेश्वर मंदिर एवं गाँधीसागर के विषय में विस्तार से विद्यार्थियों को समझाया। इस खोज यात्रा में विद्यार्थियों के साथ श्री विनोद धाकड़, राजेश गुर्जर, सरिता सोनी, निशा जगावत, संजना राठोर, नेहा व्यास, श्यामलाल शर्मा, निरुल माथुर, ने अनुशासन बनाने मे भरपूर सहयोग प्रदान किया। अंत में सभी ने चंबल माता मंदिर के पास सहभोज किया एवं पश्चात दल वापस विद्यालय पहुँचा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}