सुशासन दिवस पर नवांकुर संस्था ने मनाई अटल जयंती

मन्दसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक के निर्देशन में सेक्टर डिगांवमाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपलिया कराडिया में नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था सुशासन दिवस पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती मनाई गई। जन्म जयंती पर अटल बिहारी वाजपेई की जीवन पर सभी ने अपने-अपने विचार रखें। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने जो जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को माला पहनाकर स्वागत किया और सभी से आग्रह किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 21 दिसंबर से 26 जनवरी तक हर ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचेगी जहां पर सभी विभाग के अधिकारी शासन की योजनाओं की जानकारी देंगे तथा हितग्राहियों के आवेदन भरेंगे आप सभी से आग्रह है कि इस यात्रा में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ें और केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का हर व्यक्ति को लाभ मिले सेक्टर की सभी प्रश्न समितियां यात्रा में सहभागिता करें । कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति समिति के अध्यक्ष एवं सचिव और सदस्य शांतिलाल पाटीदार, भगत सिंह राजपूत, जसवंत सिंह, झकलाल पाटीदार, बलवंत सोनी, पुष्कर टेलर, भोपालसिंह सिसोदिया उपस्थित रहे।