मोहन यादव मंत्रीमंडल में 18 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)और चार राज्य मंत्रियों ने शपथ ली

////////////////////////
भोपाल: मध्यप्रदेश में कैबिनेट का विस्तार हो गया है। 18 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) और चार राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है। मंत्रिमंडल में पुराने और नए चेहरों को शामिल किया गया है। राज्यपाल ने सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सोमवार सुबह सीएम ने राज्यपाल से मुलाकात कर मंत्री बनने वाले विधायकों की लिस्ट सौंपी थी। कार्यक्रम में बीजेपी के कई सीनियर नेता मौजूद थे।
ये विधायक बने कैबिनेट मंत्री-
1 कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट मंत्री
2 प्रहलाद सिंह पटेल कैबिनेट मंत्री
3 राकेश सिंह कैबिनेट मंत्री
4 करण सिंह वर्मा कैबिनेट मंत्री
5 उदय प्रताप सिंह कैबिनेट मंत्री
6 कुंवर विजय शाह कैबिनेट मंत्री
7 तुलसीराम सिलावट कैबिनेट मंत्री
8 एंदल सिंह कंसाना कैबिनेट मंत्री
9 निर्मला भूरिया कैबिनेट मंत्री
10 गोविंद सिंह राजपूत कैबिनेट मंत्री
11 विश्वास सारंग कैबिनेट मंत्री
12 नारायण सिंह कुशवाह कैबिनेट मंत्री
13 नागर सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री
14 चैतन्य कश्यप कैबिनेट मंत्री
15 इंदर सिंह परमार कैबिनेट मंत्री
16 राकेश शुक्ला कैबिनेट मंत्री
17 प्रद्युम्न सिंह तोमर कैबिनेट मंत्री
18 संपतिया उईके कैबिनेट मंत्री
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) के मंत्रियों ने ली शपथ-
1 कृष्णा गौर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
2 धर्मेंद लोधी स्वतंत्र स्वतंत्र प्रभार
3 दिलीप जायसवाल स्वतंत्र स्वतंत्र प्रभार
4 गौतम टेटवाल स्वतंत्र स्वतंत्र प्रभार
5 लेखन पटेल स्वतंत्र स्वतंत्र प्रभार
6 नारायण पवार स्वतंत्र स्वतंत्र प्रभार
चार विधायक बने राज्यमंत्री-
राज्य मंत्री के रुप में राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार और नरेन्द्र शिवाजी पटेल को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इस प्रकार कुल 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। ऐसे में एक साथ कई मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है।