
किशनगढ़ ताल ठाकुर शंभू सिंह तंवर
– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेलो भारत द्वारा आलोट नगर में सात दिवसीय एबीवीपी क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि प्रान्तसह मंत्री रागिनी जी यादव, जिला संघटन मंत्री विनोद सिरोही व जिला खेलो भारत प्रमुख अभिषेक पहाड़िया ने माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खेलो भारत जिला प्रमुख अभिषेक पहाड़िया ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ युवाओ के सर्वांगीण विकास हेतु नित्य कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इसी क्रम में आज एबीवीपी द्वारा खेलो भारत के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। साथ ही खेलो भारत नगर प्रमुख अतुल वर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि सभी को प्रतियोगिताओ में अवश्य सम्मिलित होना चाहिए जिससे उन्हें अपनी क्षमता का ज्ञान हो सके व युवा अपनी शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन कर सके। सर्वप्रथम राष्ट्रगान हुआ तत्पश्चात पधारे अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व खेल की शुरुआत हुई। सात दिवस चलने वाली इस प्रतियोगिता में छः टीम हिस्सा ले रही है जिसमे प्रथम दिवस का पहला मुकाबला आलोट सुपर किंग्स बनाम आलोट टाइटन्स का हुआ जिसमे आलोट टाइटन्स ने जीत हासिल की, दूसरा मुकाबला आलोट इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन आलोट का हुआ जिसमें आलोट इंडियन्स ने जीत हासिल की एवम दिवस के अंतिम मुकाबला नाइट राइडर्स आलोट बनाम रॉयल चैलेंजर आलोट का हुआ जिसमे रॉयल चैलेंजर आलोट ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता में नगर के प्रतिभावान क्रिकेटर एबी आजम व रवि सेन ने अंपायरिंग का भार सम्भाला।
प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण क्रिकहेरोज(cricheroes) एप्लिकेशन पर किया जा रहा है जिससे अन्य दर्शक घर बैठे प्रतियोगिता का लुत्फ उठा सकते है। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 51 हजार रुपए प्रथम पुरस्कार दिया जावेगा। साथ ही फाइनल मैच 30 दिसम्बर को खेला जावेगा जिसमे चित्तौड़गढ़ के रहने वाले समूचे भारतवर्ष में जाने माने अंपायर कलाकार जानू अपनी अनूठे अंपायरिंग के अंदाज में अपना जलवा बिखेरकर दर्शको का मन मोहेंगे।