इंटक का 242 वां प्रादेशिक कार्यकारीणी अधिवेशन ग्वालियर में संपन्न

मजदूरों की समस्याओं का त्वरित हल करना हमारा प्रथम लक्ष्य – श्री कुमावत
मंदसौर। शनिवार 23 दिसम्बर को इंटक का 242 वां प्रादेशिक कार्यकारीणी अधिवेशन एवं बैठक ग्वालियर में संपन्न हुई। अधिवेशन को प्रदेश अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी, ग्वालियर विधायक सतीश सिकरवार, युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश तिवारी सहित प्रादेशिक पदाधिकारियों का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अधिवेशन में मंदसौर से जिलाध्यक्ष इंटक खूबचंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष विक्रम विद्यार्थी, मप्र युवा इंटक सचिव सुनिल गुप्ता, युवा इंटक जिलाध्यक्ष मंदसौर सुरेन्द्र कुमावत, मयंक सोनी भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में सम्मिलित सभी मंदसौर के इंटक नेताओं ने मजदूरो की समस्याओं को प्रमुखता उठाया। इस अवसर पर मंदसौर युवा इंटक जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमावत ने कहा कि आज केन्द्र सरकार की श्रमिक विरोधी नितियों के कारण मजदूर वर्ग बेहद परेशान है। ठेकेदारी पद्धति से भी श्रमिका के अधिकारों का हनन हो रहा है। मध्यप्रदेश सरकार की श्रमिक योजनाओं का लाभ भी श्रमिकों को नहीं मिल रहा है जिसकी हमें पूरजोर तरीके से लडाई लडना है। आपने कहा कि हमारा प्रथम कर्तव्य मजदूरों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना है और मजदूरों के अधिकारांे का हनन न हो इसका भी हमें विशेष ध्यान रखना होगा।