मंदसौर कोतवाली पुलिस को तंबोलिया और संजीत मगरा के 02 वाहन चोरो से चोरी के वाहन को जप्त करने में मिली सफलता

/////////////////////
मंदसौर- पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में श्री गोतम सिह सोलकी, अति० पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सतनाम सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा कोतवाली थाना मंदसौर इंचार्ज उनि रितेश नागर, के कुषल नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दिनांक 22-12-23 को वाहन चोरी से संबधित 02 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
22-12-23 को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रात्रि गस्त के दोरान की गई सघन गस्त व मुस्तेदी चेकिग के दोरान 02 बदमाशो से चोरी गये वाहन मोटरसाईकिल को जप्त किया गया है। जिनसे पुछताछ करते उनके द्वारा अपने पास से 01 मोटरसाईकिल जो कि बिना नंबर की होना पाई गई। जिसके संबंध मे वाहन की तस्दीक करते वाहन जो कि थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 669/2023 धारा 379 भादवि के अंतर्गत चोरी गया वाहन होना पाया। जिस पर से 02 वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर आरोपी विकास व अभिषेक से पुछताछ करते उन्होने उनके द्वारा अन्य वाहन चोरी मे भी अपनी संलिप्तता होना बताया है जिनसे कि अन्य चोरी के वाहन के संबंध में पुछताछ की जाकर प्रकरण मे अग्रिम कार्यवाही थाना कोतवाली के द्वारा जारी है।
गिर आरोपी के नाम-
01. अभिषेक पिता श्यामलाल मेघवाल उम्र 19 साल निवासी तम्बोलिया थाना सीतामऊ जिला मंदसोर मं प्र.
02 विकास पिता बापुलाल सुर्यवंशी उम्र 19 साल निवासी संजीत मगरा थाना नाहरगढ जिला मदसोर में प्र.
क्र मैकर्स का नाम 1 HERO HONDA MOTORS
इजिन न. HA10EAAHA50707
चैचिस न MBLHA10EEAHA60272
रजिस्ट्रेशन न. MP 14 MF 0221
पुलिस टीमः-उक्त कार्यवाही में श्री उनि रितेश नागर, उनि शेलेन्द्र सिह कनेश, उनि लाखन सिह भुरिया, प्रआर मनोहर मसानिया, प्रआर 121 अर्जुन सिह, प्र. आर. 116 रमीज राजा, प्रआर 173 हरीश यादव, आर 136 भानुप्रताप सिह, आर 861 नरेन्द्र सिह, आर मोहित पंवार, का सराहनीय योगदान रहा।