भानपुरा पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर जप्त की 1 लाख रुपए की अवैध मादक पदार्थ स्मैक

///////////////////////////////////
भानपुरा -पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा निर्देशित किया गया था जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील एवं SDOP महोदय गरोठ श्री राजाराम धाकड के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भानपुरा कमलेश प्रजापति की टीम को सफ़लता मिली है !
17.10.2023 को सउनि गोविन्दसिंह यादव को विश्वसनीय मुखबीर ने सुचना दी कि एक व्यक्ति मालीपुरा फाटक से भवानीमण्डी रेल्वे स्टेशन के कच्चे रास्ते से भवानीमण्डी रेल्वे स्टेशन जाने वाला है । उनके पास अवेध मादक पदार्थ स्मेक पाउडर है । तत्काल नाकाबंदी की जावे तो सफलता मिल सकती है सूचना पर से टीम द्वारा मुखबिर व्दारा बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी की गई जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा । जिसको पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ कर नाम पता पुछते उसने अपना नाम वसीम पिता रफीक पठान जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी मालीपुरा बताया । जिसकी तलाश लेने पर व्यक्ती से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 10 ग्राम किमती 100000/- की मिली । एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए व्यक्ती को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना भानपुरा पर अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
नाम आरोपी – वसीम पिता रफीक पठान उम्र 24 वर्ष नि. मालीपुरा चौकी भैसोदामंडी थाना भानपुरा जिला मंदसौर
जप्त मश्रुकाः-10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक किमती 100000/- रुपए
पुलिस टीमः-उक्त सराहनीय कार्य में निरी.कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी भानपुरा , उनि कपिल सोराष्ट्रीय चौकी प्रभारी भेसोदा मंडी, सउनि गोविन्दसिह यादव प्र.आर. 588 गंगाचरण ,आर 764 दिनेश प्रजापत, आर. 118 प्रेम रावत आर. 316 परिमल गुर्जर , आर. 297 धनराज गुर्जर का सराहनिय योगदान रहा ।