समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 दिसंबर 2023

इस साल का प्रदेश में सबसे बडा प्रोजेक्ट खिमला ब्लॉक में तैयार हो रहा है
गांधी सागर के पानी से खिमला ब्लॉक में उत्पादित होगी बिजली
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने 13 हजार करोड के ग्रीनको पॉवर जनरेशन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया
नीमच 24 दिसंबर 2023, नीमच जिले के गांधी सागर जलाशय से सटे खिमला ब्लॉक में लगभग
13 हजार करोड लागत से ग्रीनको पॉवर जनरेशन प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से जारी है। इस
परियोजना के तहत गांधी सागर का जल एक बडे सम्पवेल में स्टोरेज कर उससे बिजली
उत्पादित की जावेगी। इस प्रोजेक्ट की विशेषता यह है, कि इसमें पानी का पुर्न:उपयोग हो सकेगा
और बिजली उत्पादन से पानी व्यर्थ नहीं बहेगा। इस प्रोजेक्ट का कार्य मार्च 2025 तक पूरा कर
बिजली का उत्पादन प्रारंभ हो जायेगा। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने रविवार को नीमच जिले की
रामपुरा तहसील के खिमला ब्लॉक में 13 हजार करोड रूपये की लागत के ग्रीनको प्रोजेक्ट के
तहत चल रहे निर्माण कार्यो का मौके पर निरीक्षण कर जायजा लिया।
कलेक्टर ने प्रोजेक्ट इंजीनियर से प्रोजेक्ट के विभिन्न कार्यो की प्रगति की जानकारी ली
और निर्माण कार्य से संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कलेक्टर के निरीक्षण दौरान बताया
गया कि गांधीसागर के किनारे पानी को रोकने के लिए एक डेम व सडक का निर्माण कार्य किया
जा रहा है। साथ ही पानी के स्टोरेज के लिए ही एक बडे वाटर टैंक का निर्माण भी तेजी से जारी
है। इस परियोजना में लगभग दो हजार लोंगो, इंजीनियर्स एवं अन्य स्टाफ की टीम कार्य कर रही
है। कलेक्टर ने ग्रीनको प्रोजक्ट के कार्य की प्रगति पर संतोष जताया।
इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, सहायक संचालक श्री जगदीश मालवीय, तहसीलदार श्री
मुकेश निगम तथा ग्रीनको पावर जरनेटर कंपनी के अधिकारी, ईंजीनियर्स उपस्थित थे।
===================
कलेक्टर श्री जैन ने किया 1400 करोड की गांधीसागर जलप्रदाय योजना के कार्यो का निरीक्षण
हर घर नल से जल प्रदाय की योजना पर जिले में तेजी से चल रहा है कार्य
नीमच, मंदसौर जिले 915 गांवों में मिलेगा नल से जल
कलेक्टर ने गांधीसागर जल प्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति का मौके पर लिया जायजा
नीमच 24 दिसंबर 2023, म.प्र.शासन व्दारा जल निगम के माध्यम से नीमच, मंदसौर जिले के 915 गांवों
में हर घर नल से जल प्रदाय के लिए 1400 करोड की गांधी सागर जल प्रदाय योजना का कार्य तेजी से
किया कजा रहा है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने रविवार को रामपुरा तहसील के खिमला ब्लाक में
गांधीसागर जल प्रदाय योजना के तहत किए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का मौके पर निरीक्षण कर
प्रगति का जायजा लिया।
इस गांधीसागर जलप्रदाय योजना समूह-2 के तहत अगस्त 2022 से विभिन्न निर्माण कार्य प्रारंभ
हो गये है। निर्माण कार्य एजेन्सी मेसर्स दिलीप बिल्डकॉन प्रा.लि. है। इस योजना का कार्य दिसम्बर
2024 तक पूर्ण कर लिया जावेगा। अब तक 50 ग्राम पंचायातों को जल निगम व्दारा नल से जल प्रदाय
किया जा रहा है। जिले में एक लाख 70 हजार 617 घरेलु नल कनेक्शन प्रदान किये जाना है। इनसें अब
तक 47 हजार 675 नल कनेक्शन कर दिए गए है। जल वितरण नलिकाएं एक हजार 575 कि.मी. में
पाईपलाईन डाली जा चूकी है।
कलेक्टर श्री जैन ने रविवार को गांधी सागर जल प्रदाय योजना के विभिन्न कार्यो का मौके पर
निरीक्षण किया। इस दौरान जल जीवन मिशन के महाप्रबंधक श्री जितेन्द्र राणावत ने बताया कि इस
योजना के तहत नीमच जिले के 646 गांवों में नल से शुद्ध जल प्रदाय किया जाकर, 1.97 लाख परिवारों को
लाभांवित किया जावेगा। नीमच जिले में लगभग 415 कि.मी.पाईप लाईन बिछाने का कार्य हो गया है। शेष
कार्य तेजी से जारी है, योजना के तहत एक इंटेकवेल 168.72 एम.एल.डी.क्षमता का निर्माणाधीन है। साथ ही
बस्सीकला में 136 एम.एल.डी.क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी 20 हेक्टेयर क्षेत्र में बन रहा है। बीस
नग क्लीयर वाटर सम्पवेल एवं पम्प हाउस, 78 नग आर.सी.सी.ओव्हर हेडटैंक निर्माण, 1620
कि.मी.क्लीयर वाटर पाईपलाईन बिछाने का कार्य भी पूर्ण हो गया है। कलेक्टर ने उक्त कार्यो का
निरीक्षण कर, प्रगति का जायजा लिया और निर्माण कार्यो की प्रगति पर संतोष जताया। फिल्टर हाउस का
75 प्रतिशत निर्माण कार्य, फ्लेश मिक्सर निर्माण तीन नग, क्लोरोफिकेशन एवं बाउण्ड्रीवाल का 50
प्रतिशत से अधिक का निर्माण कार्य हो चुका है। शेष निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है।
इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, सहायक संचालक श्री जगदीश मालवीय, तहसीलदार श्री मुकेश
निगम तथा जल जीवन मिशन के महाप्रबंधक श्री जितेन्द्र राणावत, दिलीप बिल्डकॉन के महाप्रबंधक श्री
मंगल सेन, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री शेषदेव पत्रा, वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुनील सिह तोमर एवं प्रबंधक श्री प्रवीण
कुमार पाठक तथा अन्य अधिकारी व ईंजीनियर्स उपस्थित थे।
===============