देशआसाम

देश को प्रगति के और ले जाने में जिनका है अहम योगदान, हम करते है ऐसे अन्नदाता का सम्मान

 

 

23 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय किसान दिवस पर चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक श्री प्रित्तेश तिवारी ने देश के समस्त किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की, आज देश के प्रगति में अपना अहम भूमिका निभा रहे है किसान, चाहे कड़ी धूप हो या झमझमाती हुई बारिश हमारे किसान भाई लगातार अपनी फसल की रक्षा करने में लगे रहते है।और कभी कभी जब ज्यादा बारिश की वजह से यह फसल का नुकसान हो जाता है तो उन किसानों पर हो दुख का पहाड़ टूट पड़ता है यह सिर्फ एक किसान भाई ही समझा सकते है।प्रित्तेश तिवारी ने बताया की भारत सरकार लगातार अपनी नई योजनाओ के जरिए किसान भाइयों की मदत के लिए तत्पर है।ऐसे ही एक स्कीम है प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना जिसे करने पर यदि फसल का नुकसान होता है तो किसान सहायता के लिए आवेदन कर सकते है।

प्रित्तेश जी ने बताया की 31 दिसंबर 2023 के पहले आलू, सरसो, तथा ,भुट्टा के खेती के लिए फसल बीमा करवा सकते है किसान भाई । तथा 15 फरबरी 2024 के पहले कुसियार तथा धान का लिए बीमा करवा सकते है।उन्होंने का को लोग अपने निकटतम ग्राहक सेवा केंद्र सीएससी में संपर्क कर यह योजना का लाभ उठा सकते है।

इसी के साथ उन्होंने सभी किसान परिबारो के मंगल कामना करते हुए सभी को सुभकमनाए दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}