कनेक्शन के अभाव में वीरान पड़ा पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र लगभग 30 लाख की लागत से बना भवन

=================
जगदीश चंद्र चौहान
सीतामऊ -लदुना रोड़ पर स्थित 3 साल पहले बनकर तैयार 30 लाख के लगभग से पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र लाइट कनेक्शन के अभाव में बंद पड़ा वीरान नही हे किसी जवाबदार अधिकारी की का ध्यान ऐसे में शासन के पैसे से बनाए गए भवन वीरान पड़े हे जिनकी कोई सुध नहीं है ना ही कोई हैंड ओवर लेने के लिए तैयार है मौके पर देखा तो भवन के अंदर चौक में धूल हो धूल पड़ी हुवी हे सामने पट्टियां टूटू हुवी है छज्जा भी टूटा हुवा हे ऐसे में जवांददारो की लापरवाही सामने झलकती दिखाई दे रही हैं जबकि इस भवन के हैंड ओवर नही होने के कारण
पशु चिकित्सालय में पदस्थ डाक्टर सुखदेव कुमावत से जानकारी चाही गई उनका कहना हे है हमने बिजली विभाग को आवेदन दिया हे उनके द्वारा कनेक्शन नहीं दिया गया और कहते हे इसमें 2 लाख 50 हजार का खर्च आएगा तब जाके कनेक्शन दे पाएंगे वही श्री कुमावत ने ये भी कहा की ये भवन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया गया जिसमे घटिया निर्माण किया गया हे इंजिनियर ने नही दिया ध्यान दूसरी कनेक्सन नही देने देने कारण जेई अमित शर्मा से जानकारी चाही गई तो उनका ऐसा कहना हे की पशु चिकित्सालय से हमारे पास आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था लेकिन वहा पर 11केवी लाइन निकल रही है जिससे वहां पर 2 पोल सहित ट्रांसफार्मर लगेगा तभी कनेक्शन हो पाएगा जिसका हमने उनको इस्टीमेट बनाकर भी दिया गाय पर पशु चिकित्सालय वालो का कहना हे की हमारे विभाग के पास राशि नही है ऐसे में शासन द्वारा लाखो रुपए से बनाया गया भवन लाइट कनेक्शन के अभाव में क्यो पड़ा वीरान आखिर इसका कोन है जिम्मेदार अब इस भवन में लाइट कनेक्शन की कोन लेगा जिम्मेदारी या फिर कनेक्शन के अभाव में ऐसे ही पड़ा रहेगा वीरान