कृषि दर्शनमंदसौरमंदसौर जिला
चना, मसूर व राई-सरसों के उपार्जन की अंतिम तिथि 31 मई

मंदसौर।उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिन कृषकों द्वारा रबी उपार्जन वर्ष 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) अंतर्गत चना, मसूर एवं राई-सरसों के उपार्जन हेतु स्लॉट बुकिंग की गई है। वह अपनी फसल तुलवाने/ बेचने का कार्य 31 मई 2024 तक कर ले। अंतिम तिथि के बाद उपार्जन केंद्र पर फसल लाने पर उसकी खरीदी नहीं की जावेगी।