नीमचमध्यप्रदेश
गाँव दुरगपुरा के बाड़े से वन विभाग कि टीम ने 5 फिट रसैल वाइपर को किया रेस्क्यू
मनासा।बरडिया कैंट में 2 जुलाई 2023 को शाम 5:00 बजे उप वन मंडल अधिकारी मनासा आर आर परमार को दूरभाष पर सूचना मिली कि जयचंद पुरबिया गाँव दुरगपुरा के बाड़े में रसैल वाइपर है । उपवन मंडल अधिकारी मनासा ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए रेस्क्यू टीम को भेजा। रेस्क्यू टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रसैल वाईपर को सुरक्षित पकड़ा जो कि लगभग 5 फिट लंबा है। जो कि पूर्णता स्वस्थ है, रेस्क्यू टीम में मिट्ठू सिंह चंद्रावत वनपाल, वाहन चालक -प्रेमसिंह गौड़, आत्माराम मीणा का सहयोग सराहनीय रहा! रसैल वाइपर को प्राकृतिक पर्यावास में छोड़ा गया।