Uncategorizedमंदसौरमंदसौर जिला

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन टिम ने 07 ग्रामों का निरीक्षण किया

मंदसौर– राष्ट्रीय जल जीवन मिशनकी टीम के श्री राघवेन्द्र सर, डॉक्टर एस एस कुलश्रेष्ठ सर द्वारा *परियोजना क्रियान्वयन इकाई नीमच  के अंतर्गत गंगाबावडी ग्रामीण समूह पेयजल योजना के 7 ग्रामों का निरीक्षण दिनांक 21/12/2023 एवम 22/12/2023 को ग्राम अल्हड़ , बालागंज, बावड़ा , रतितलाई, अखेपुर, भादवा माता , बरडिया जागीर का किया गया। जिसमे महिलाओं के द्वारा एफटीके किट के माध्यम से जल की गुणवत्ता की जांच कर दिखाई गई। एवम ग्रामों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा बताया गया की शुद्ध पेयजल से ग्राम में कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी आई है। ग्रामवासी पेयजल की गुणवत्ता से संतुष्ट है। जेजेएम की टीम के द्वारा ग्रामों में पेयजल हेतु बचे कार्यों को 15 वे वित्त की राशि से करवाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे प्रतेक परिवार को पेयजल आपूर्ति हो।ग्राम वासियों के द्वारा जेजेएम की टीम का ढोल बजाकर तथा पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।

इस विजिट में मध्यप्रदेश जल निगम से अधिकारी विजय कुमार बारेवार प्रबंधक एमपी जल निगम पीआईयू नीमच एवम अन्य सहयोगी अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}