
आलोट। रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक और राहुल लोढ़ा ताल आलोट एवं बरखेड़ा कला थाना क्षेत्र पर पहुंचकर माल खाने में जमा सामग्रियों के निराकरण एवं कंजर समस्या पर पुलिस अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए हैं l एसपी लौड़ा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि स्थाई समाधान समस्या के स्थाई समाधान के लिए हम टीम बनाकर कार्रवाई कर रहे हैं और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी वही और सामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. एक दिन पुर सयुक्त पुलिस बल ने कंजर डेरो मे दबिश दी थी जिसमे राजस्थान के अरनिया, टोकड़ा, लाक़ाखेड़ी कंजर डेरो मे दबिश की कार्यवाही मे पुलिस खाली हाथ लोटी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी की घटना पर लगाम के लिए,पुलिस लगातार कंसरों पर नजर बनाए हुए हैं। आगे भी अभियान के तहत कार्रवाई की जायेगी।