विकासमंदसौरमंदसौर जिला

सीएम राइज स्कूल को 8 बसें मिली:अपनी तरह का पहला सरकारी स्कूल, जहां बच्चों को मुफ्त पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी मिलना शुरू

=====================

 

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साबाखेडा में निजी स्कूलों की तर्ज पर 34 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सीएम राइज स्कूल का भवन बन रहा है। यहां अध्ययन करने वाले बच्चों के लिए मप्र की सरकार ने जिले में सबसे पहले एक साथ 8 बजे उपलब्ध कराई हैं। इन बसों में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ और बच्चों के सिटिंग भी आरामदायक है। इन बसों के माध्यम से सीएम राइज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क स्कूल तक पिक एंड ड्राप फैसिलिटी मिलेगी।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने शनिवार को बसों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही स्कूल में अध्ययन करने के लिए आने वाले करीब 300 बच्चों को इस सुविधा का लाभ तत्काल मिलने भी लगा है। इस अवसर पर सिसोदिया ने कहा कि अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त इन स्कूल में बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के प्रयास किए जाएंगे, शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ और गुणवत्ता पूर्ण बनाने में सीएम राइज स्कूल की परिकल्पना मिल का पत्थर साबित होगी ऐसे में अब यहां पढ़ने वाले बच्चों का भी दायित्व बनता है कि वे स्कूल में मौजूद अत्याधुनिक संसाधनों का भरपूर उपयोग करें।

स्कूल का नया आधुनिक भवन बन रहा है

साबाखेडा में 34 करोड़ रूपए की लागत से सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण किया जा रहा है। भवन में करीब 54 कमरे बनेंगे। जिनमें क्लास रूम, स्मार्ट क्लासेज, ई-लायब्रेरी के साथ ही स्पोर्ट्स संकुल की सुविधा मिलेगी। सीएम राइज स्कूल में अध्यापन कराने के लिए शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया गया है। पूरी तरह से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा सीएम राइज स्कूल में बच्चों को मिलेगी।

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के 1600 बच्चें इस अत्याधुनिक शिक्षा प्रणाली के भागीदार बनेंगे। वर्तमान में 537 बच्चों का प्रवेश इस विद्यालय में हो चुका है जिसमें 300 बच्चें बस सुविधा से तत्काल लाभान्वित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}