मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 23 दिसम्बर 2023

========================

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने जावरा, पिपलोदा में

राजस्व न्यायालयो, जनपद तथा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया

रतलाम 22 दिसम्बर 2023/ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने शुक्रवार को जिले के जावरा तथा पिपलोदा पहुंचकर राजस्व न्यायालय, जनपद पंचायत कार्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने जावरा तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार न्यायालयों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात पिपलोदा तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा कालूखेड़ा तहसीलदार न्यायालयों का निरीक्षण किया। तहसीलों में रिकॉर्ड रूम में पहुंचकर दस्तावेजों के संधारण का निरीक्षण किया। तहसील कार्यालय में संचालित विभिन्न शाखाओ की कार्यप्रणाली देखी। पिपलोदा जनपद पंचायत कार्यालय में शाखाओं का निरीक्षण किया। पिपलोदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया।

====================

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले में आयोजनों का सिलसिला जारी

रतलाम 22 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत रतलाम जिल्ो में भी आयोजनों का सिलसिला जारी है। 22 दिसंबर को यात्रा ग्राम पंचायत बांगरोद पहुंची, ग्राम पंचायत में शासन की विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के लिए कैंप आयोजित किया गया।

कैंप में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, पीएम किसान सम्मान निधि किसान क्रेडिट कार्ड ,जनधन बीमा योजना, जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना आदि विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के आवेदन एकत्रित किए गए साथ ही लाभ वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रतलाम ग्रामीण के विधायक श्री मथुरालाल डामर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री हितेंद्र सिंह भाटी, जिला पंचायत सदस्य श्री सतनारायण पाटीदार, जनपद सदस्य श्री हरीश पटेल, यात्रा के विधानसभा प्रभारी श्री राजेंद्र सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र जाट, ग्राम पंचायत सरपंच श्री राकेश व्यास सहित हर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।

ग्राम बांगरोद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना बनाकर क्रियान्वित की गई है। योजना में बांगरोद को हर घर जल ग्राम घोषित किया गया है। इस उपलब्धि पर विधायक श्री मथुरालाल डामर ने यात्रा के दौरान बांगरोद सरपंच श्री राकेश व्यास को अभिनंदन पत्र प्रदान किया। इस दौरान जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास, सचिव संतोष पाटीदार, उपयंत्री श्री डी.सी. कथीरिया, विकासखंड समन्वयक श्री बबन बेनल  उपस्थित थे।

यात्रा का गारंटी रथ ग्राम धतरावदा पहुंचा

ग्राम पंचायत धतरावदा में भी शुक्रवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेषित विकसित भारत संकल्प यात्रा का गारंटी रथ ग्राम धतरावदा पहुंचा। दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती वंदना व माल्यार्पण द्वारा कार्यकम का शुभारंभ किया गया। यात्रा के संबंध मे सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत जावरा श्री सुनील शर्मा द्वारा स्वागत भाषण में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री गोपाल गुर्जर, श्री बालाराम पाटीदार, श्री राजेन्द्रसिंह देवडा अतिथि थे। यात्रा की शपथ श्री गोपाल गुर्जर, द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को दिलवाई गई।

अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी में 6 हितग्राहियों द्वारा जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग से लाभ लेने हेतु पात्रता तथा लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत मार्तण्डगंज सरपंच श्री भेरूलाल चौहान, उपसरपंच श्री मंगलसिंह सिसोदिया एंव ग्राम पंचायत पंचों द्वारा पुष्पहार से स्वागत एवं सम्मान किया गया। संचालन जनपद पंचायत जावरा के श्री गोपाल विश्वकर्मा कांकरवा द्वारा किया गया। आभार श्री भेरूलाल चौहान सरपंच ग्राम पंचायत मार्तण्डगंज द्वारा व्यक्त किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 23 दिसंबर को आयोजित होने वाले कैंप

रतलाम जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 23 दिसंबर को जिन स्थानों पर कैंप आयोजित होंगे उनमें विकासखंड आलोट के ग्राम कराडिया तथा थूरिया, बाजना के गड़ीगमना तथा भूरी घाटी, जावरा के असावती तथा मरम्या, पिपलोदा के सोहनगढ़ तथा बडायला चोरासी, रतलाम के उसरगार तथा अमलेटा तथा सैलाना के चंदेरा तथा पाटडी में कैंप आयोजित होंगे ।

=====================

शिविर में 68 दिव्यांगों को 137 सहायक उपकरण वितरित

रतलाम 22 दिसम्बर 2023/ जनपद शिक्षा केन्द्र रतलाम द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम उज्जैन के सहयोग से रतलाम विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक-माध्यमिक कक्षाओं में अध्ययनरत चयनित 68 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम जनपद शिक्षा केन्द्र रतलाम में सम्पन्न हुआ।

महापौर श्री प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री निर्मल कटारिया के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना समन्वयक श्री मोहनलाल सांसरी ने की। प्रारंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्री विवेक नागर खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक रतलाम ने दिया। कार्यक्रम में ट्राईसाईकल, कैलीपर्स, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, बैसाखी के 137 सहायक उपकरण विद्यार्थियों को माला पहनाकर सम्मान सहित वितरित किए गए।

सहायक सामग्री वितरण में दिप्ती बेन अग्रवाल का सहयोग रहा। संचालन श्री दिनेश परिहार एवं आभार कार्यक्रम संयोजक अजय बख्शी ने माना। इस अवसर में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में महापौर ने उपस्थित समस्त कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

====================

सुशासन की शपथ दिलाई गई

रतलाम 22 दिसम्बर 2023/ देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा, कल्ोक्ट्रेट स्टेनो श्री इरफान खान, अधीक्षक श्री प्रभाकांत उपाध्याय, कर्मचारी श्री नवीन त्रिवेदी आदि ने शपथ ली।

=====================

सुरक्षा सैनिक भर्ती कैंप आयोजित

रतलाम 22 दिसम्बर 2023/ भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक के पद पर भर्ती के लिए कैंप का आयोजन 22 दिसम्बर को जनपद पंचायतों तथा आई. टी.आई परिसर में किया गया।

केम्प में ग्रामीण क्षेत्र से 25 लडकों ने भाग लिया जिसमें नीमच से आये भर्ती अधिकारी संतोष कुमार ने मापदंड के आधार पर 11 लडको का चयन किया। 23 दिसम्बर को जनपद पंचायत पिपलोदा में कैंप आयोजित किया जायेगा। 26 दिसम्बर को जनपद पंचायत सैलाना में, 27 दिसम्बर को जनपद पंचायत आलोट, 28 दिसम्बर को जनपद पंचायत बाजना में प्रातः 10 बजे से दोपहर 230 बजे तक भर्ती कैंप आयोजित किए जाएंगे जिसमें चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी।

सुविधा : पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि, प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास  उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर हो, वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो आदि देना होगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखी जा सकती है। जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6261092834 पर संपर्क कर सकते है।

=====================

एसएनसीयू की सेवाओं में गुणात्मक सुधार के कारण शिशु मृत्यु का आंकड़ा न्यूनतम स्तर पर

रतलाम 22 दिसंबर 2023/ रतलाम जिले के शिशु रोग गहन चिकित्सा इकाई में चिकित्सा सेवाओं में गत वर्ष की तुलना में लगातार गुणात्मक सुधार परिलक्षित हुआ है जिसके कारण चिकित्सा अधिकारियों को नवजात शिशुओं की जान बचाने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है । 

सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने बताया कि उनके द्वारा जुलाई माह में एसेंशियल के समस्त चिकित्सक और स्टाफ के साथ बैठक की गई बैठक के दौरान शिशुओं को प्रदान की जा रही सेवाओं और उसके संबंध में आ रही दिक्कतों का लगातार विश्लेषण किया गया और सुधारात्मक कार्रवाई की गई ।  उनके द्वारा एसएनसीयू में बतौर चिकित्सा  सेवाओं में सुधार के लिए डॉक्टर अखंड प्रताप सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ को नामांकित किया गया था । इसके स्वयं सिविल सर्जन ने लगातार चिकित्सा सेवाओं का मूल्यांकन किया तथा औचक निरीक्षण किया। एस एन सी यू में उपलब्ध  सी पेप तथा अन्य उपकरणों में लगातार सुधार कराया गया, वहां उपस्थित माताओ  जन्म के समय तुरंत स्तनपान,  6 माह तक केवल स्तनपान,  6 माह बाद पूरक पोषण आहार तथा शिशु जन्म के 2 वर्ष तक स्तनपान जारी रखने संबंधी) को स्तनपान संबंधी परामर्श के साथ-साथ कंगारू केयर मदर केअर संबंधी परामर्श भी प्रदान किया गया।  जिसकी बदौलत विगत वर्ष 2022 दिसंबर माह में एस एन सी यू  में होने वाली नवजात शिशु मृत्यु का आंकड़ा 17 प्रतिशत, जनवरी में 19 प्रतिशत, फरवरी में 16 प्रतिशत,  मार्च में 16 प्रतिशत, अप्रैल में 17 प्रतिशत, मई में 17 प्रतिशत, जून में 18 प्रतिशत, जुलाई में 16 प्रतिशत, अगस्त में 12 प्रतिशत, सितंबर में 11 प्रतिशत, अक्टूबर में 11 प्रतिशत, नवंबर में 11 तथा दिसंबर में अपने न्यूनतम स्तर 6.2 प्रतिशत  पर पहुंच गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}