नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 दिसम्बर 2023

///////////////////////////////////////////

कलेक्‍टोरेट में दिलाई गई सुशासन दिवस की शपथ

नीमच 22 दिसंबर 2023, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्‍थापित सुशासनके उच्‍चतम मापदण्‍डों के महत्‍व को प्रतिपादित करते हुए,उनके जन्‍म दिवस 25 दिसम्‍बर के तीनदिवस पूर्व 22 दिसम्‍बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। 24 दिसम्‍बर 2023 को रविवार एवं23 दिसम्‍बर को शनिवार का शासकीय अवकाश होने के कारण आज 22 दिसम्‍बर 2023 को प्रात:11 बजेसुशासन की शपथ सीईओ जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद की उपस्थित में दिलाई गई। इस अवसर पर सभीशासकीय कार्यालयों में सुशासन दिवस पर शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सुशासन की शपथ ली।इस अवसर पर डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, श्री संजीव साहू, सहित कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व,तहसील, जनसम्‍पर्क, उद्योग, श्रम, उद्यानिकी, अंत्‍यावसायी, रोजगार, आबकारी, आदिम जाति कल्‍याण,भू-अभिलेख, कोषालय, शिक्षा, कृषि, नगर ग्राम निवेश, सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों नेसुशासन दिवस की सामुहिक शपथ ग्रहण की।

==================

बालिकाओं के लिए आत्‍मरक्षा प्रशिक्षण के लिए 26 दिसम्‍बर तक आवेदन आमंत्रित

नीमच 22 दिसंबर 2023, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल का पत्र क्र./राशिके/एसजीयू/2023/ 8368 भोपाल 14दिसंबर 2023 में दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में शासकीय माध्यमिक शालाओं की बालिकाओं के लिए तीनमाह का आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाना है। बालिकाओं को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु महिला प्रशिक्षकों कोप्राथमिकता दी जावेगी, महिला प्रशिक्षकों की संख्या पर्याप्त न होने की स्थिति में पुरूष प्रशिक्षकों का भीचयन किया जा सकता है। प्रशिक्षकों को सेल्फ डिफेन्स सर्टिफिकेशन कोर्स/ब्लेक बेल्ट इत्यादि योग्यताधारीहोना आवश्यक है। प्रशिक्षकों को प्रतिमाह 3000 रू मानदेय दिया जाना प्रस्तावित है।उक्त हेतु प्रषिक्षकों का चयन शाला प्रबंध समिति द्वारा आवेदनकर्ताओं की सूची से किया जाना है।
अतः इच्छुक प्रशिक्षक अपने आवेदन 26 दिसम्‍बर 2023 तक जिला शिक्षा केन्द्र नीमच कलेक्टर परिसरनीमच में कार्यालयीन समय पर प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन कार्यालय की ई-मेल आई.डी.
nmhrgsm@gmail.com पर भी भेजा जा सकता है।

===================

उद्यमिता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

नीमच 22 दिसंबर 2023, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावद में शुक्रवार 22 दिसंबर 2023 कोउद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख रूप से सेडमेप संस्थान के मंदसौर औरनीमच जिला संयोजक श्री नीरज सिंह द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता के बारे में जानकारी दीगई, कि कैसे एक सफल उद्यमी बने, उद्यम स्थापित करने एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम सेवित्तीय सहयोग प्राप्त करने संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। इस शिविर में नीमच के श्री लोकेश वर्मा एवंजावद के श्री ऋषभ कंडिया सफल उद्यमियों द्वारा अपने संस्थान की सफलता की कहानी बताकर छात्रों कोस्वरोजगार के प्रति जागरूक किया। इस आयोजन में संस्था के प्राचार्य श्री एस.के.सोनी द्वारा आगंतुक सभीवक्ताओं का आभार माना।

=====================

लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अंतर्गत
6 जनवरी को होगा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन

नीमच 22 दिसंबर 2023,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.श्री अनुपम राजन ने 6 जनवरी 2024 को प्रकाशितहोने वाली फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में निर्वाचन सदन भोपाल में वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इसमें सभी जिलों के उपजिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान श्री राजन ने कहा, कि 6 जनवरी 2023 को फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप काप्रकाशन किया जाएगा, सभी जिले लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर, मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टिएवं मृत मतदाताओं के नाम न हो। जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक है, वहांसहायक मतदान केंद्र बनाएं जाने का प्रस्ताव भेजें। साथ ही जहां पर मतदान भवन जीर्णशीर्ण है, उनकेस्‍थान पर दूसरा मतदान केंद्र बनाए जाने का भी प्रस्ताव उपलब्ध कराए। स्टैंडिंग कमेटी को भी इसकीजानकारी दें। श्री राजन ने कहा, कि सभी जिलों में कुछ ऐसे मतदान केंद्र भी होंगे, जिनकी दूरी दो कि.मी.सेअधिक है, उसका भी प्रस्ताव उपलब्ध कराएं।
8 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का होगा प्रकाशन-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कहा,कि भारतनिर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।फोटो निर्वाचक नामावली2024 की प्रारंभिक ग​तिविधियां शुरू हो गई है। 6 जनवरी को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कियाजाएगा। इसके बाद 6 से 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने, नाम हटाने के लिएआवेदन किये जा सकेगे। 8 फरवरी को फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।13 और 20 जनवरी को विशेष कैंप लगाएं जाएंगे-श्री राजन ने बताया,कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेषसंक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 13 और 20 जनवरी को लगाए जाएंगे।एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा जुड़वा सकेंगे नाम-फोटो निर्वाचक नामावली केविशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 तहत जिनकी युवाओं की आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की पूर्ण होरही है, वे युवा मतदाता सूची मेंअपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही, जो युवाएक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वे भी मतदाता सूची में नामजुडवाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया, कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची मेंनाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की गई है। ऑनलाइन आवेदन voterhelpline app और voters.eci.gov.in इन के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन के लिए बीएलओ सेसंपर्क किया जा सकता है। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}