
=====================
नीमच- इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल के अथकप्रयास से इंदिरा नगर में प्रकाश व्यवस्था की जा रही है जगह-जगह चौराहे पर सो सो वाट की एलइडी का लगाने का कार्य आज प्रारंभ किया गया है लगभग पांच स्थानों पर मुखय चौराहे पर यह एलईडी लगेगी जिससे कि चारों तरफ प्रकाश की भव्य व्यवस्था होगी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ सभापति धर्मेंद्र पुरोहित के मार्गदर्शन में विद्युत इंजीनियर अरविंद इंचार्ज घनश्याम नागदा के दिशा निर्देश में वार्ड में 30 वाट की लगभग 20 एलईडी का लगाना प्रस्तावित किया गया है साथ बगीचों में 9 मीटर के खंबे लगाए जाएंगे जिससे कि विद्युत व्यवस्था ठीक होगी एवं वार्ड की जनता को अंधेरे से मुक्ति मिलेगी वार्ड पार्षद श्रीमती पोरवाल की सक्रियता से क्षेत्र की जनता में बड़ी प्रशंसा है प्रतिदिन श्रीमती पोरवाल वार्ड में भ्रमणकर समस्याओं को नजदीक से देखकर उनका हल करने का अथक प्रयास करती है एरिया इंचार्ज महेंद्र द्वारा प्रतिदिन वार्ड की विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने हेतु प्रयास किए जाते हैं।