
=====================
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
किशनगढ़ ताल
– नई सरकार के गठन के बाद नवागत सीएम मोहन यादव ने पूरे प्रदेश में धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश जारी किए इसके साथ ही डीजे बैंड एवं माइक पर भी रात्रि 10:00 बजे बाद एवं कम आवाज में डीजे बजाने के आदेश पारित किए उस आदेश के विरोध में नगर के बेंड एवं डीजे साउंड संचालकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए 17 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बैंड डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया था इसके बाद 22 दिसंबर को समस्त डीजे एवं बेंड संचालकों ने बडोद नाके चौराहे से हाथों में तख्तियां लेकर पूरे बाजार से होते हुए तहसील कार्यालय पर पहुंचे इसके पूर्व स्टेशन रोड पर विधायक चिंतामण मालवीय को भी समस्या से अवगत कराया और उन्हें ज्ञापन दिया जिस पर विधायक मालवीय ने समस्त डीजे एवं बैंड साउंड संचलको के सामने ही अधिकारी से बात कर उन्हें साउंड और बैंड वालों को परेशान नहीं करने की बात कही इसके बाद समस्त संचालक तहसील कार्यालय पर नारे लगाते हुए पहुंचे जहां पर उन्होंने महामहीम राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार मोहम्मद अली को ज्ञापन दियाऔर मांगे नहीं मानने पर आंदोलन कि चेतावनी दी संगठन के अध्यक्ष राकैश चोहान ने सभी का आभार माना ओर सभी को हिदायत दी रात 10बजै बाद कही भी साउंड नबजाने की सलाह दी।