मंदसौर जिलासीतामऊ

सैकड़ो वर्षो की तपस्या उपरांत भव्य राम मंदिर निर्माण से देश मे आया रामराज्य-श्री नरेला

=================

सीतामऊ -पाँच सौ वर्षों से अधिक समय तक विदेशी आक्रांता बाबर के नाम खड़े कलंक को विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने हटाकर हिन्दू समाज के सहयोग से भव्य राम मंदिर निर्माण की परिकल्पना को साकार करकर दिखाया है और जो लोग कहते थे मन्दिर वन्ही बनाएंगे पर तारीख नही बतायेंगे की बाते बोलकर विहिप बजरंगदल पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते थे उन लोगो को विहिप बजरंगदल 22 जनवरी को अयोध्या मे प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण उपरांत होने वाली रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आमंत्रित करता है व यह कहना चाहता है संघठन की मन्दिर तो बन गया अब प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी हम बता रहे है उक्त वक्तव्य विहिप के मालवा प्रान्त अर्चक पुरोहित प्रमुख निर्मलदेव नरेला द्वारा बस स्टेण्ड सीतामऊ स्थित श्री जबरिया हनुमान मंदिर प्रांगण सीतामऊ में आयोजित शौर्य संचलन से पूर्व सभा मे कहे उक्त सभा को बजरंगदल मालवा प्रान्त सह संयोजक अर्जुन गेहलोत द्वारा भी सम्भोधित किया गया

मंच पर बजरंगदल के विभाग सह संयोजक दिग्विजयसिंह चौहान, जिला संयोजक अनिल धनगर,सीतामऊ प्रखण्ड अध्यक्ष रमेश गुर्जर,प्रखण्ड मंत्री ईश्वर शाहू व बजरंगदल सीतामऊ प्रखण्ड संयोजक सुनील शिवदानिया भी विराजित थे।। सभा उपरांत घोष वाहिनी के साथ सीतामऊ नगर में बड़ी संख्या में पूर्ण गणवेश के साथ शौर्य संचलन निकाला जिसमे ध्वज वाहिनी,दण्ड वाहिनी, शस्त्र वाहिनी भी थी शौर्य संचलन का नगर में अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।। शौर्य संचलन को देखते हुए सीतामऊ थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला मयफोर्स के सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। कार्यक्रम में विहिप के जिला पदाधिकारी अरविंद चौहान,, नितेश गोड़, रामलाल जाट,हरीश टेलर सहित सीतामऊ प्रखण्ड खण्ड के पदाधिकारि व कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम उपरांत आभार प्रखण्ड संयोजक सुनील शिवदानिया द्वारा व्यक्त किया गया।।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}