समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 9 मई 2023

कार्यक्रम की शुरुआत आबिद भाई के गीत ‘‘याद न जाये बीते दिनों की‘‘ से हुई । भरत लखवानी ने तीसरी कसम फिल्म का गीत ‘‘सजन रे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है’’ गाया। चेतन व्यास ने ‘‘मेरा जूता है जापानी’’ व राजा भैया सोनी ने ‘‘मेरी तमन्नाओं की तकदीर तुम सवार दो’’ गाया। महेश त्रिवेदी ने ‘‘आदमी जो कहता है, आदमी जो सुनता है’’ व लोकेन्द्र पाण्डे ने ‘‘तू इस तरह से मेरी जिन्दगी में शामिल है‘‘ सुनाया। अभय मेहता ने मेरा नाम जोकर फिल्म का गीत ‘‘कहता है जोकर सारा जमाना, आधी हकीकत आधा फसाना’’ गाया। स्वाति रिछावरा ने रेशमा और शेरा फिल्म का गीत ‘‘तू चंदा में चांदनी’’ की प्रस्तुति दी जिसे हमारे अंचल के प्रसिद्ध कवि बालकवि बैरागी ने लिखा था। ललिता मेहता ने तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया’’ को सुनाया। सतीश सोनी ने ‘‘सुहानी चांदनी राते‘‘ गीत गाया। संचालन अभय मेहता ने किया।
संदीप गुप्ता अध्यक्ष, मनीष जैन सचिव बने
मन्दसौर। दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप की वर्ष 2023-24 के पदाधिकारी एवं संचालक मण्डल का गठन किया गया।
ग्रुप के वर्तमान अध्यक्ष पवन जैन (एचएम) एवं सचिव पियुष जैन (पानवाला) ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी में संरक्षक सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मार्गदर्शक सीए श्री विरेन्द्र जैन, संयोजक श्री नितेश पोरवाल, अध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष रितेश भगत, सचिव मनीष जैन (रतलाम वाला), सहसचिव सोविल पोरवाल (सौरभ मेडिकोज), कोषाध्यक्ष प्रनेह जैन (सीबी), प्रवक्ता पवन उकावत को बनाया गया। संचालक मण्डल में संजय जबराशाह, मनीष पोरवाल (केसी), संजय जैन (विक्रम), दिनेश जैन (गरोठ वाला), आदिश जैन (थम्बा वाला), अजय जैन (प्रिया एजेंसी), राहुल पोरवाल (प्रगति साड़ी), मनीष रिछावरा, रितेश पोरवाल (टीवीएस), विकास कोठारी, महेश पोरवाल(पोरवाल ऑटो पार्ट्स), शुभम पोरवाल (अलंकृता), नरेन्द्र जैन (अन्ना), नितीन जैन (भावगढ़ वाला), प्रदीप जैन (बादशाह), सौरभ पोरवाल, शोभित पोरवाल (महावीर ऑटो पार्ट्स), सिद्धार्थ पोरवाल (डीएन), मनीष जैन (हवेली वाला), पंकज पोरवाल (पोरवाल ट्रेडर्स), अंशुल जैन (हवेली वाला) को लिया गया।
नवीन कार्यकारिणी को दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप के सदस्यों ने बधाई दी।
पियुष जैन पानवाला
मंदसौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथजी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश कांग्रेस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार प्रकोष्ठ के प्रदेष अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र गुप्ता ने मंदसौर जिलाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार एवं चिंतक श्री विक्रमजी विद्यार्थी को मनोनीत किया गया है।
श्री गुप्ता ने श्री विद्यार्थी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति करते हुये कांग्रेस की विचारधारा, राष्ट्र निर्माण के कार्य में सक्रिय भागीदार करते हुये संगठन मजबूती हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये है।
सुरेश भाटी
समाज की उन्नति प्रगति एवं शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की जताई प्रतिबद्धता
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल सांखला ने कहा कि संस्था के सभी सदस्यों को मिलजुलकर शिक्षा प्रोत्साहन व समाज सेवा के लिए कार्य करना है, मंच को नई ऊंचाइयों पर पहुचाना है, संगठन ने जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा इसके लिए सभी सदस्यों का सहयोग आवश्यक रहेगा तथा समाज की उन्नति प्रगति एवं शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराता हूॅ।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विमल सोनगरा, राकेश पवार, सदस्य मदनलाल सांखला, दिलीप सांखला, गंगाराम सोनगरा, टीकमचंद साँखला, हरीश बोराणा, सुरेश बोराणा, भेरूलाल गोयल, हुकुमचंद आसेरी, अजय चौहान, सुशील सोनगरा, देवेंद्र मोनू सांखला, जीतू चौहान, गणेश पवार, हस्ती सांखला, राकेश सांखला, विनोद बोराणा, मनीष सिसोदिया, तरुण चौहान, सतीश खींची, रूपेश खींची, निलेश खींची, प्रमोद पवार सहित सदस्य उपस्थित थे। सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल सांखला को बधाई दी।
राजकुमार पंवार
मन्दसौर। आर्ट ऑफ लिविंग से संबंधित श्री श्री आयुर्वेद ट्रस्ट द्वारा नाड़ी परीक्षण शिविर 10 मई, बुधवार को डिवाइन शॉप ,प्रियांशी आर्किर्टेक्ट्स, इंदौरा नमकीन के पास रोड नं. 3 कालाखेत मंदसौर में प्रातः 9.30 से दोप. 1.30 बजे व दोप. 4 से सायं 6.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग श्री श्री आयुर्वेद ट्रस्ट अधिकृत प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य डॉ. मानस परिहार बैंगलोर नाड़ी के माध्यम से मानसिक एवं शारीरिक विकारों परीक्षण करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए चिनमय कियावत ने बताया कि नाड़ी परीक्षण रोग निदान की एक प्रभावशाली किफायती तथा हानिरहित पद्धति है। नाड़ी परीक्षण से सर्दी जुकाम, जोड़ों का दर्द, पाचन संबंधी व्याधियां, एलर्जी, स्ट्रेस, रक्तचाप, अनिद्रा, त्वचा व बाल संबंधी बिमारियां, अधिक-कम वजन, मधुमेह, हृदय विकार, अस्थमा, आर्थराईटिस, ऑस्टियोपोरासिस, किडनी और लीवर संबंधी विकार आदि अनेक असाध्य रोगों को नियंत्रण में लाया जा सकता है। नाड़ी परीक्षा खाली पेट या भोजन लेने के ढाई घण्टे के बाद की जाती है। इस दौरान जल ग्रहण किया जा सकता है।
श्री कियावत ने बताया कि रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 9406671424 एवं 9827280005 पर सम्पर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रू. रखा गया है। आर्ट ऑफ लिविंग मंदसौर द्वारा नगर एवं आसपास के नागरिकों से इस नाड़ी परीक्षण शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
– – न्यायाधीश जी डी सक्सेना
विबोध स्कूल समर कैम्प में पहुंचे ,
गतिविधियों को सराहा
मंदसौर । शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास की अन्य गतिविधियों में शामिल होना लाभदायक होता है ।
अवकाश के दिनों में यह थोड़ा आसान है , बच्चों के साथ अभिभावक जुड़कर यह लाभ उठा सकते हैं । यह कहा अभिनंदन नगर के विबोध प्रीस्कूल में चल रहे समर कैम्प में पहुंच कर सेवानिवृत्त हाईकोर्ट न्यायाधीश श्री जी डी सक्सेना ने ।
वे स्वयं अपनी नातिन को लेकर समर कैम्प में आये ।
आपने कैम्प प्रतिभागियों और प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञ से संवाद भी किया । आपने कैम्प गतिविधियों की सराहना की ।
उल्लेखनीय है कि आर्ट ऐंड क्रॉफ्ट श्रद्धा जैन , संगीत चेतन व्यास , डांस अक्षय यादव , फॉनिक्स श्रुति बटवाल , योगा सुमित्रा प्रजापति , सेल्फ़ डिफेंस अनिल सोलंकी आदि के माध्यम से नियमित सिखाया जारहा है । विबोध स्कूल के बच्चों की माताओं के लिए योगा , जुम्बा और एक्सरसाइज शिविर निःशुल्क जारी है
विबोध स्कूल डायरेक्टर अभिषेक बटवाल ने बताया कि चार से पंद्रह वर्ष आयु वर्ग के भैया बहन समर कैम्प में कैलिग्राफी , पेंटिंग , पेपर क्रॉफ्ट , ड्राइंग , प्रोजेक्ट्स मेकिंग , फ़न विथ साइंस , ब्रेन एक्सरसाइज आदि भी सीख रहे हैं । बच्चों और अभिभावकों में उत्साह देखा गया है ।
न्यायाधीश श्री सक्सेना का स्वागत विबोध स्कूल डायरेक्टर अभिषेक बटवाल एवं प्रिंसिपल श्रुति बटवाल ने किया ।
उक्त बैठक में प्रमुख रूप से मंदसौर प्रवास पर पधारे व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल,प्रदेश सहसंयोजक विजय अग्रवाल,जिला संयोजक विजय सुराणा मंचासीन थे। बैठक के प्रारंभ में भारतमाता, पंडित दीनदयाल ,डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण पर बैठक की विधिवत शुरुआत की गई।
तत्पश्चात् आगंतुक अतिथियों शरद अग्रवाल,विजय अग्रवाल विजय सुराणा का स्वागत जिला सहसंयोजक कपिल मावर, रत्नेश कुदार,योगेश भट्ट, दिनेश मोदी किराना उत्तर मंडल संयोजक संजय मंगल,ग्रामीण मंडल संयोजक दिनेश डूंगरवाल, दलौदा मंडल संयोजक विनोद धनोतिया, मल्हारगढ़ मंडल संयोजक विजय वारुण्डिया, बुढा मंडल संयोजक रामगोपाल गुप्ता, मंदसौर किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद धींग ने किया ।
इस अवसर पर बैठक में स्वागत उद्बोधन देते हुवे जिला संयोजक विजय सुराणा ने कहा की भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ भाजपा की रीढ़ है, एक व्यापारी ही है जो अपने व्यापार पर बैठे-बैठे भाजपा का जोर शोर से प्रचार करता है और हर समय भाजपा को विजय बनाने का संकल्प लेता हैं।
प्रदेश सहसंयोजक विजय अग्रवाल ने अपने जोशीले अंदाज में कहा है की एक व्यापारी ही है जो समाज के हर अच्छे बुरे कार्य में सहभागी बनता है । हम सबको एक होकर ताकत के साथ हर व्यापारी के साथ खड़ा रहकर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के एक अच्छे व्यापारियों को बढ़ा वट वृक्ष बनाना है।
अंत में बैठक में प्रमुख रूप से पधारे प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने अपने संयमित, ओजपूर्ण उद्बोधन में कहा की हमें आज इस बैठक में संकल्प लेना होगा की हमें हमारी रीति नीति के व्यापारियों को प्रकोष्ठ में जोड़कर आने वाले दिनों में व्यापारी का एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन करना है जिसमे पूरे जिले भर से व्यापारियों को आमंत्रित करना है और हमें हर समय चार्ज रहने की आवश्यकता है क्योंकि भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ सशक्त और मजबूत है। जिसमें प्रत्येक आयु वर्ग के युवा व्यापारियों का जुड़ाव है। उसी जुड़ाव को हमें बरकरार रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक व्यापारी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी के साथ जिले भर में अपने-अपने मंडल पर कार्य करते हुए कार्य का विस्तार करते हुए व्यापारियों को जोड़ना है और उन्हें उनकी देश व राष्ट्र के प्रति उनकी उपयोगिता कहां-कहां सिद्ध होना है वह बताते हुए हमें आगामी समय के लिए कमर कसनी है और हर समय तैयार तत्पर रहना है।
इस बैठक में प्रमुख रूप से मंदसौर मंडी व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र पप्पु (नाहर), सुभाष गुप्ता, संजय गोयल(डॉन), पंकज जैन, हार्दिक हड़पावत मनोहर नलवाया, सत्यनारायण माली, अरविंद राणावत, शिव गुप्ता, सुशील जैन, पंकज पाटीदार, विशाल पोरवाल, कपिल हिंगड़ आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन व्यापारी प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक रत्नेश कुदार ने किया व अंत में आभार कपिल मावर ने माना।
कपिल मावर
अतिथियों ने दिये पुरस्कार
मंदसौर । नगर के नूतन स्टेडियम बैडमिंटन कोर्ट में रविवार को एक दिवसीय ओपन टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ ।
मंदसौर , जावरा , दमोह , भोपाल , कटनी , रतलाम आदि स्थानों के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से शटलर्स किंग्स ग्रुप द्वारा प्रथम ओपन चैंपियनशिप आयोजित की गई । विभिन्न आयु वर्ग की पांच स्पर्धा हुई ।
एडिशनल एसपी गौतमसिंह सोलंकी , सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष मोहनलाल रिछावरा , आदिम जाति कल्याण विभाग डिप्टी डायरेक्टर रेखा पांचाल , जिला बैडमिंटन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल ,
ऐबीसी क्लब प्रमुख आशीष गुप्ता , सिटी कोतवाली टीआई अमित सोनी , वायडी नगर टीआई जितेंद्र पाठक के हाथों विजेता – उप विजेताओं को ट्रॉफी और नक़द पुरस्कार दिये गए ।
45 से अधिक आयु डबल्स वर्ग में विजेता पंकज जैन रविन्द्र जोशी , उपविजेता सुनील वारुणे राघवेंद्र सिंह
30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग डबल्स में विजेता अंकित मंडोवरा यश पाटीदार ,
उपविजेता रोमिल जैन हार्दिक गर्ग
18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग डबल्स विजेता हितेश सोनी प्रांजल रिछावरा ,
उपविजेता रूपेश अहिरवार रंजन शर्मा
लक्की डबल्स ओपन में विजेता अंकित मंडोवरा हितेश सोनी ,
उपविजेता डॉ आशीष भट्ट प्रांजल रिछावरा रहे ।
सिंगल्स स्पर्धा में विजेता प्रांजल रिछावरा उपविजेता हितेश सोनी
उभरते खिलाड़ी भोला राम रजक भोपाल सहित सभी को पुरस्कार व नक़द राशि दी गई ।
ऐबीसी मनोरंजन क्लब द्वारा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए 21 हजार रुपये की नक़द पुरस्कार राशि प्रदान की गई ।
आरंभ में बैडमिंटन एसोसिएशन उपाध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल , एवं आयोजन समिति के समर ओझा ने टूर्नामेंट की जानकारी के साथ स्वागत भाषण दिया ।
अतिथियों का स्वागत सुनील वारुणे अंशुल जैन , लोकेंद्र चौबे , नवीन जैन , ब्रजेश सिंह जादोन , कुलदीपसिंह चौहान , अमित गुप्ता , संजय नैन , प्रवीण अग्रवाल , अंकित नागदा , रोमिल जैन आदि ने किया ।
पुरस्कार वितरण समारोह संचालन वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने किया आभार माना एसोसिएशन सह सचिव नवीन जैन ने ।
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर पी.जी. कॉलेज में सेमिनार का आयोजन हुआ
विद्यार्थियों ने जिला चिकित्सालय मन्दसौर में 18 यूनिट रक्तदान किया
प्रकाशनार्थ । दिनांक – 08.05.2023
मन्दसौर । राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 08 मई 2023 को यूथ रेडक्रॉस, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व रेड रिबन क्लब द्वारा भारतीय रेडक्रास सोसायटी, मन्दसौर के संयुक्त तत्त्वावधान में मानव जीवन में रक्तदान का महत्त्व विषय पर सेमिनार, रक्तदान हेतु जागरूकता रैली व जिला चिकित्सालय मन्दसौर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर मानव जीवन में रक्तदान का महत्त्व विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन माननीय प्रीतेश जी चावला ने कहा कि रेड क्रॉस की स्वास्थ्य एवं दुर्घटना से पीड़ित मानव की सेवा एवं समय पर उसे रक्त की उपलब्धता हो अतः स्थापना हुई और स्थाअना काल से अब तक वह पीड़ित मानव की सेवा कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मनोचिकित्सक, जिला चिकित्सालय, मन्दसौर एवं महाविद्यालय के पूर्वछात्र डॉ. हिमांशु यजुर्वेदी ने रक्तदान का महत्त्व बताते हुए कहा कि रक्तदान करने से कैंसर और हार्ट अटैक जैसी गम्भीर बीमारियां से मनुष्य बच जाता है और शरीर के रक्त का शोधन हो जाता है।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव श्री पी.सी. वर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि रक्तदान किनको करना चाहिए और किन्हें नहीं करना चाहिए। उन्होंने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के स्थापना काल से मानव सेवा के लिए किए जा रहें पुनीत कार्यों का जिक्र किया। भारतीय रेडक्रास सोसायटी के कोषाध्यक्ष श्री राहुल सोनी ने सम्बोधित किया। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी द्वय डॉ. रवीन्द्र कुमार सोहोनी ने स्वागत वक्तव्य एवं डॉ. बी.आर. नलवाया ने समागत अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल कुमार आर्य ने किया ।
कार्यक्रम में राजेश नामदेव (सांसद प्रतिनिधि व संचालक रेडक्रॉस). डॉ. आशीष खिमेसरा (संचालक रेडक्रॉस), डॉ. आर.के.व्यास. डॉ. आर. सी. डॉड, डॉ.एस.के. तिवारी, डॉ. टी.के. झाला, डॉ. आर.डी. गुप्ता, डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, डॉ. गोरा मुवेल समेत महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी श्री पुरुषोत्तम भट्ट, श्री के.एल.सिंघवी, श्री गोवर्धन राठौर एवं महाविद्यालय के एन.एस.एस स्वयंसेवक विद्यार्थी उपस्थित थे।
तत्पश्चात रक्तदान हेतु जागरूकता रैली को श्रीमान प्रीतेश जी चावला एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । रैली आयोजन के पश्चात महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने डॉ. के.आर. सूर्यवंशी एवं प्रो. अनिल कुमार आर्य के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय मन्दसौर में जाकर 18 यूनिट रक्तदान किया
===================================
मंदसौर। बजरंग दल को प्रतिबंधित करने वाले विचारों को प्रतिउत्तर स्वरूप ’विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल’ द्वारा समस्त भारत मे एकसाथ सामूहिक ’हनुमान चालीसा पाठ’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मंदसौर में भी आज 09 मई 2023 मंगलवार, सांय 07 बजे बड़े बालाजी मंदिर बस स्टैंड मन्दसौर पर सामुहिक हनुमान चालिसा के पाठ का आयोजन किया जायेंगा। जिसमें नगर की सभी धर्मप्रेमी जनता सादर आमंत्रित है।
मुख्यमंत्री के भ्रमण के संबंध में सभी अधिकारी आवश्यक तैयारियां करें : कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 8 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 11 मई को मुख्यमंत्री कयामपुर, सीतामऊ एवं मेंलखेड़ा में आएंगे। इसके लिए जिन जिन अधिकारियों को जो कार्य दिए गए हैं। वे समय पर पूर्ण करें तथा विभागों की जो भी तैयारियां है वह पूर्ण हो। साथ ही मुख्यमंत्री सीतामऊ एवं मेलखेड़ा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविर में भी भाग लेंगे। सभी जिलाधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित समाधान करें। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
==============================
देवस्थान भूमि को दो फसल के लिए लीज पर लेने के लिए नीलामी 12 मई को
मंदसौर 8 मई 23/ तहसीलदार तहसील मंदसौर नगर द्वारा बताया गया कि मंदसौर स्थित देवस्थान श्री राम मंदिर रामटेकरी मंदसौर की कस्बा मंदसौर में भूमि वर्ष 2023-24 के लिए दो फसल के लिए नीलामी 12 मई 2023 को प्रात: 12 बजे की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति नीलामी में हिस्सा लेने के लिए रूपये 2500 नीलामी पूर्व नगद जाम करवाकर बोली में हिस्सा ले सकते है।
==============================
कार्यभार ग्रहण न करने वाले नव-नियुक्त शिक्षकों को ज्वाइनिंग के लिए अंतिम अवसर
अभ्यावेदन के साथ 10 मई तक लोक शिक्षण संचालनालय में होना होगा उपस्थित
मंदसौर 8 मई 23/ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक नव-नियुक्त शिक्षकों के लिए जारी नियुक्ति आदेश में 15 दिवस की समयावधि में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश थे। इसके बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले नव-नियुक्त शिक्षकों के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थियों को उनके पदांकित जिले में 27 अप्रैल 2023 तक कार्यभार ग्रहण करने के लिए अंतिम रूप से सूचित किया गया था। कुछ नव-नियुक्त शिक्षकों द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है। ऐसे सभी नव-नियुक्त शिक्षक, जिन्होंने 27 अप्रैल तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है और न ही उनके द्वारा ज्वाइनिंग की समय-सीमा में वृद्धि की अनुमति प्राप्त की है, उन्हें अंतिम रूप से सूचित किया गया है कि यदि वे ज्वाइन करना चाहते हैं तो 10 मई 2023 तक शासकीय कार्य दिवस में लोक शिक्षण संचालनालय,भोपाल में विलंब के कारण सहित अभ्यावेदन के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
आयुक्त लोक शिक्षण ने बताया कि 10 मई तक उपस्थित न होने वाले नवनियुक्त शिक्षकों के नियुक्ति आदेश स्वमेव निरस्त माने जाएंगे और उसके बाद उनके किसी भी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची से नियुक्ति की कार्यवाही की जाएगी। ऐसे नव-नियुक्त प्राथमिक शिक्षक, जिन्होंने नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, उन्हें विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2023 के लिए जारी विज्ञापन 26 नवंबर 2022 के क्रम में जारी चयन प्रक्रिया में भी शामिल नहीं किया जाएगा।
==============================
अल्पसंख्यक समुदाय के विकास से जुड़ी संस्थाओं के लिए पुरस्कार योजना
मंदसौर 8 मई 23/ प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय के विकास और कल्याण के क्षेत्र से जुड़ी सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और योगदान के लिये पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा इस क्षेत्र में 3 पुरस्कार दिये जाते हैं।
अल्पसंख्यक वर्ग की उत्कृष्ट समाज-सेवा में योगदान के लिये शहीद अशफाक उल्ला खाँ पुरस्कार, राष्ट्रीय एकता और अखण्डता, सामाजिक सद्भाव बढ़ाने, वीरता एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिये साहस का परिचय देने के लिये शहीद हमीद खाँ पुरस्कार और साहित्य, कला, रंगकर्मी और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार दिये जा रहे हैं। विभाग द्वारा यह पुरस्कार वर्ष 2011-12 से प्रारंभ किये गये हैं। पुरस्कार स्वरूप एक लाख रूपये नगद और प्रशंसा-पट्टिका प्रदान की जाती है।
==============================
मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का दूसरा चरण 10 मई से
नागरिकों को मिलेगा 15 विभागों की 67 सेवाओं का लाभ : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मंदसौर 8 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शासकीय विभागों से आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं और उनकी समस्याओं के शत-प्रतिशत निराकरण के लिए प्रदेश में 10 से 25 मई तक मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का दूसरा चरण चलाया जायेगा। मुख्य रूप से अभियान के 2 प्रमुख घटक होंगे। प्रथम घटक में ऐसे सभी विभागों, जो नागरिक सेवाओं से संबंधित हैं, के कार्यालयों में लंबित आवेदनों का यथा-संभव शत-प्रतिशत निराकरण किया जायेगा। साथ ही सी.एम.हेल्प लाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण होगा। दूसरे घटक में सी.एम. हेल्पलाइन में 15 अप्रैल 2023 तक दर्ज और वर्तमान में लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जायेगा। निराकरण की सूचना संबंधित शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के प्रथम चरण में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन प्राप्त कर 83 लाख से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है।
विभाग एवं सेवाएँ
राजस्व विभाग की सेवाएँ – चालू खसरा/खतौनी और चालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय, अविवादित नामांतरण और अविवादित बँटवारा करना।
सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाएँ – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये जाति प्रमाण-पत्र प्रदाय। विमुक्त, घुमक्कड़ समुदाय के लिये जाति प्रमाण-पत्र प्रदाय। जाति प्रमाण-पत्र में जन्म-तिथि, आधार, समग्र नंबर में सुधार और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों को आय एवं संपत्ति प्रमाण-पत्र जारी करना।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग की सेवाएँ – जहाँ तकनीकी रूप से साध्य हो वहाँ नवीन कनेक्शन के लिए मांग-पत्र का प्रदाय करना। मांग-पत्र अनुसार राशि जमा करने पर नवीन नल कनेक्शन देना। नगरीय क्षेत्रों के हेण्डपंप एवं ट्यूबवेल का सुधार, भवन अनुज्ञा प्रमाण-पत्र, फायर एनओसी (1) अस्थाई (2) नवीनीकरण, ट्रेड लाइसेंस और विकास अनुज्ञा की समय-सीमा का विस्तार। अविवादित संपत्ति का नामांतरण (मृत्यु प्रकरण)। अविवादित संपत्ति का हस्तांतरण क्रेता-विक्रेता के मध्य आपसी विक्रय विलेख के बाद। भवन निर्माण (आवासीय) के लिये स्वीकृति आदेश जारी करना। नो डयूज प्रमाण-पत्र जारी करना। जहाँ तकनीकी रूप से साध्य हो वहाँ नवीन सीवर कनेक्शन दिया जाना और भवन अनुज्ञा का कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सेवाएँ – ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण के लिये अनुज्ञा-पत्र जारी करना।
योजना, आर्थिक एवं ग्रामीण विकास विभाग की सेवाएँ – जन्म के एक वर्ष के बाद पंजीयन के लिए अनुमति, मृत्यु के एक वर्ष के बाद पंजीयन के लिए अनुमति। जन्म प्रमाण-पत्र। मृत्यु प्रमाण-पत्र। विवाह पंजीयन और जन्म प्रमाण में बच्चे का नाम जुड़वाना।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सेवाएँ – नि:शक्तता प्रमाण-पत्र दिया जाना। आवेदक की आयु का चिकित्सीय सत्यापन और मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के प्रकरण स्वीकृत करना।
ऊर्जा विभाग की सेवाएँ – शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निम्न दाब के व्यक्तिगत स्थाई नवीन कनेक्शन के लिए मांग-पत्र प्रदान करना, जहाँ ऐसा कनेक्शन वर्तमान नेटवर्क से संभव है। मांग-पत्र अनुसार राशि जमा करने के बाद वर्तमान नेटवर्क में निम्न दाब स्थाई नवीन कनेक्शन देना। मीटर/सर्विस लाइन अथवा मीटर की परिसर में ही शिफ्टिंग के लिए मांग-पत्र जारी करना और उसके अनुसार राशि जमा करने के बाद मीटर/सर्विस लाइन अथवा मीटर की परिसर में ही शिफ्टिंग करना।
श्रम विभाग की सेवाएँ – प्रसूति सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना का लाभ प्रदान करना। निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना की स्थिति में अपंगता होने पर सहायता, निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान अपंजीकृत श्रमिक की मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि योजना 2014 और राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पर पुरस्कार योजना का लाभ दिया जाना।
आदिम जाति कल्याण विभाग की सेवाएँ – म.प्र. अनुसूचित जाति/जनजाति आकस्मिकता योजना नियम 1995 में राहत प्राप्त न होने संबंधी आवेदन-पत्र का समाधान करना।
उच्च शिक्षा विभाग की सेवाएँ – नामांकन/माइग्रेशन प्रमाण-पत्र प्रदान करना। प्रोविजनल उपाधि/डुप्लीकेट अंक-सूची प्रदान करना। अंक-सूची में सुधार/नाम/उपनाम (सरनेम) सुधार करना। स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (समस्त महाविद्यालय) और चरित्र प्रमाण -पत्र उपलब्ध कराना।
म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड की सेवाएँ – हम्माल (मंडी क्रत्यकारी), तुलावटी (मंडी क्रत्यकारी), व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी), पक्का आढ़तिया (मंडी क्रत्यकारी), प्र-संस्करणकर्ता/विनिर्माता (मंडी क्रत्यकारी) और फल-सब्जी व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करना।
सहकारिता विभाग की सेवाएँ – किसान क्रेडिट कार्ड योजना में किसान साख-पत्र जारी करना और इसी योजना में किसान साख-पत्र का नवीनीकरण करना।
तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की सेवाएँ – उपाधि प्रमाण-पत्र, डुप्लीकेट उपाधि प्रमाण-पत्र/अंक-सूची, अस्थायी उपाधि प्रमाण-पत्र और माइग्रेशन प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के साथ अंक-सूची एवं अन्य प्रमाण-पत्रों में नाम सुधार करना।
उद्यानिकी विभाग की सेवाएँ – फल-पौधा रोपणी की अनुज्ञप्ति जारी करना एवं उसका नवीनीकरण करना।
परिवहन विभाग की सेवाएँ – लर्निंग लायसेंस, ड्रायविंग लायसेंस और वाहन पंजीयन का नवीनीकरण करना।