मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति

केन्द्र सरकार के अलोकतांत्रिक व तानाशाही पूर्ण आचरण के विरोध में कांग्रेस ने विरोध कर महामहीम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

==================

मंदसौर – संपूर्ण भारत में  भारत के गैर भाजपाई राजनीतिक दलों के गठबंधन “इंडिया” के द्वारा भाजपा सरकार के आलोकतांत्रिक व तानाशाही पूर्ण आचरण के विरोध में प्रदर्शन किया गया है । इसी तारतम्य में मंदसौर में भी कांग्रेसजनों और नागरिकों ने अपने अपने मुँह पर विरोध स्वरूप काले मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है ।

संसद के वर्तमान सत्र में 143 सांसदों को निलंबित करने का जो निर्णय किया गया है वह लोकतंत्र पर आघात है । विपक्षी सांसदों को इस बहाने से इस सत्र की महत्वपूर्ण संसदीय कार्रवाई में भाग लेने से रोक दिया गया है ।कई महत्वपूर्ण विधेयक बिना विपक्ष की बहस के पारित कर दिए गए हैं । देश की संसद की सुरक्षा के प्रति किए गए प्रमाद के बारे में विपक्षी सांसदों द्वारा सदन में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के वक्तव्य की मांग के कारण उनका निलंबन किया गया है । सदन के बाहर प्रधानमंत्री द्वारा इस मुद्दे पर वक्तव्य देना और सदन में चर्चा से पलायन करना अलोकतांत्रिक है । विपक्ष के द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने पर उन्हें निलंबित कर सदन की कार्रवाई से वंचित कर देना तानाशाही पूर्ण कदम है । दूरसंचार,निजता और साइबर अपराध से संबंधित विषयों और विधेयकों के अतिरिक्त आपराधिक विधि और अनेक महत्वपूर्ण मामलों के कानून बिना विपक्ष की चर्चा के पारित कर देना मनमानी की पराकाष्ठा है । वर्तमान भाजपा सरकार धीरे-धीरे तानाशाही की ओर अग्रसर हो रही है । लोकतंत्र पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं । इन महत्वपूर्ण मुद्दों को अनदेखा कर मिमिक्री जैसे निरर्थक मुद्दों को महत्व दिया जा रहा है । आपसे निवेदन है कि संविधान और संवैधानिक व्यवस्था के संरक्षक होने के नाते कृपया हस्तक्षेप कर केंद्र की भाजपा सरकार को निर्देशित करें की दमनकारी कार्य पद्धति त्याग कर सांसदों का निलंबन समाप्त करें व उनकी सहभागिता व विचार विमर्श उपरांत ही संसद में निर्णय लिए जावे ।ज्ञापन का वाचन शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने किया

इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया, जिला संगठन मंत्री राजेश सिंह रघुवंशी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह गुर्जर, परशुराम सिसोदिया जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री गोविंद सिंह पवार , कांतिलाल राठौर, डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा, मोहम्मद हुसैन रिसालदार, तरुण खींची, लियाकत शेख, मनजीत सिंह टुटेजा, लक्ष्मण मेघनानी, संजय सोनी, मुरली चीचानी, नीलम विरवाल, दिनेश नाई, हेमंत शर्मा, गोविंद सुरा, राजेंद्र सेठिया, परमेश्वर पाटीदार, साबिर इलेक्ट्रीशियन, फारूक गल्ला, वहीद जेदि, जितेंद्र चोपरा, सुनील शर्मा, ओमप्रकाश मित्तल, मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री सोमिल नाहटा ,शहर ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष अंबालाल हिंगोरिया, सलीम खान महिला नेत्रियों में सर्वश्री बबीता सिंह तोमर, इस्टा भाचावत, अनीता कोरी, लक्ष्मी रैकवार, सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा ,नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता रफत पयामी, मंडलम अध्यक्ष सर्वश्री दशरथ राठौर ,नितेश सती दासानी, अजय सोनी, रमेश ब्रिजवानी, अजय मारू, विश्वनाथ सोनी, अमित छाबरा, राजेश सोलंकी, घनश्याम चौहान, कन्हैयालाल भगानिया ,सादिक गोरी, राहुल पडया, पंकज सती दासानी ,श्रीद पांडे, प्रणय धाकड़, विपिन चपडोत, मनोहर नाहटा, नरेंद्र डूंगरवाल ,भाविक संचेती, सम्यक जैन, रवि विनायक, शेरू शाह, महेश रतनावत, महेश गुप्ता, दिनेश यादव ,राजेश बधवार, जितेंद्र डोडिया, मोहम्मद आवेश खान, अकरम भाई, राकेश कुमार जैन, भंवरलाल कुमावत, मोहम्मद अख्तर पटेल, आदि इस अवसर पर उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने किया,आभार मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शर्मा ने माना ।यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}