Uncategorized

करोड़ों रुपए की शराब पर चला बुलडोजर,छतरपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई

=================

 

छतरपुर। नौगांव में संचालित शराब फैक्ट्री में छह माह से एक्सपायरी रखी शराब को आबकारी टीम ने नौगांव पहुंचकर नष्ट कराया। कार्रवाई करने के लिए आबकारी संभागीय टीम और जिला आबकारी अधिकारी नौगांव पहुंचे। शराब की केन निकाल कर खुले परिसर में डाल दी गई थी। उसके बाद बुलडोजर से उनको नष्ट किया गया। नष्ट कराई गई शराब की कीमत करीब साढे़ छह करोड़ रुपए बताई गई है। इस संबंध में अब जिला आबकारी अधिकारी ने बताया इस तरह की कार्रवाई विभाग स्तर पर होती रहती है। फैक्ट्री में जो माल एक्सपायरी हो जाता है उसको नष्ट कराया जाता है।

शराब की बोतलों पर चलाया बुलडोजर

जिले के नौगांव स्थित जेगपिन डिस्लरी में आबकारी विभाग के द्वारा नष्टिकरण की बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें संभागीय उड़नदस्ता सागर द्वारा गठित कमेटी के समक्ष आबकारी अधिकारी बी. आर. वैद्य सहायक आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में मेसर्स जैगपिन ब्रेवरीज लिमिटेड, नौगांव में संग्रहित 04 माह से अधिक पुरानी एवं विभिन्न गोदामों से वापिस इकाई में प्राप्त 06 माह से अधिक पुरानी अविक्रत विदेशी मदिरा (बीयर) 650 एमएल ग्लास बाटल की 10972 पेटी एवं 500 एमएल केन की 26194 पेटी कुल 37166 पेटी (कुल 3359772 बल्क लीटर) के नष्टीकरण की कार्यवाही की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 6.60 करोड़ रुपये है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}