कार्रवाईभानपुरामंदसौर जिला

भानपुरा पुलिस द्वारा पकडा गया धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा

 

भानपुरा- पुलिस व्दारा महिन्द्रा ट्रेक्टर ट्राली में धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जा रहे चिरे वाला व बिना चिरे वाला कुल 4 क्विंटल 51 किलोग्राम डोडाचूरा व एक आरोपी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया जी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु शक्ति से आदेशित किया गया है। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री हेमलता कुरील, SDOP महोदय गरोठ श्री राजाराम धाकड के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी.रोहित कछावा के कुशल निर्देशन मे दिये गये दिशा निर्देशो से चौकी प्रभारी उनि गौरव लाड व उनकी टीम द्वारा मुखबिर सुचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ चिरे वाला व बिना चिरे वाला कुल 4 क्विंटल 51 किलोग्राम डोडाचुरा व एक महिन्द्रा ट्रेक्टर ट्राली जप्त कि गई ।

28.04.2024 को सउनि.विक्रमसिंह चौहान को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति महिन्द्रा टेक्टर क्रमांक-MP 14 ZC4975 की ट्राली मे धनिया के बोरो के नीचे कट्टो में छिपाकर ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरकर उक्त ट्रेक्टर ट्राली को लेकर बर्डीया इस्तमुरार से कुन्तलखेडी के रास्ते भवानीमण्डी की तरफ जाने वाला है, सूचना पर एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए ट्रेक्टर ट्राली चालक आरोपी राजेश पाटीदार पिता रामनारायण पाटीदार उम्र-41 साल निवासी बाबुल्दा के कब्जे से उक्त ट्रेक्टर ट्राली क्रमांक MP 14 ZC4975 व उसमे भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा 4 क्विंटल 51 किलोग्राम को जप्त किया गया आऱोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना भानपुरा पर आरोपी राजेश पाटीदार के विरूध्द अपराध क्रमांक 168/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी – राजेश पाटीदार पिता रामनारायण पाटीदार उम्र-41 साल निवासी बाबुल्दा जिला मन्दसौर (म.प्र.)

जप्त मश्रुकाः-डोडाचुरा 4 क्विंटल 51 किलो ग्राम चिरे वाला व बिना चिरे वाला किमती 9,60,000 रूपये तथा महिन्द्रा टेक्टर मय ट्राली के क्रमांक-MP 14 ZC4975 किमती 8,00,000 रूपये, धनिया 4 क्विंटल 55 किलोग्राम किमती 36000 रुपये कुल किमती 17,96,000 रूपये

पुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्य में निरी.रोहित कछावा,उनि गौरव लाड,सउनि. विक्रमसिंह चौहान, आर.316 परिमाल गुर्जर, आर.118 प्रेम रावत, आर.565 लोकेन्द्रसिंह, सैनिक-1009 सत्यनारायण गुर्जर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}