लायंस क्लब शक्ति द्वारा एकीकृत मा.वि.डुंगलावदा के छात्रों को स्वेटर एवं पर्स वितरित

लायंस क्लब शक्ति द्वारा एकीकृत मा.वि.डुंगलावदा के छात्रों को स्वेटर एवं पर्स वितरित।
पिपलिया मण्डी।एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय डुंगलावदा में लायंस क्लब शक्ति की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा अग्रवाल,सदस्य एवम सेवानिर्वत शिक्षिका श्रीमती विद्या चौधरी,श्रीमती अंगूरबाला पाटीदार,वरिष्ठ समाजसेवी अशोक नलवाया द्वारा छात्र-छात्राओं को विशेष अतिथि जनशिक्षक दिलखुश पाटीदार,कार्यक्रम के अध्यक्ष ग्राम पंचायत सरपंच श्री विनोद पटेल के आतिथ्य में अतिथियों ने स्वेटर एवं पर्स वितरित किए।
संस्था द्वारा गांव की जरूरतमंद विकलांग महिला को कंबल वितरित किया।स्वेटर व पर्स प्राप्ति पर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन एवं आभार प्रदर्शन शंकरलाल धमानिया ने माना।इस अवसर पर शंभूलाल पाटीदार,गोपाल पाटीदार,वर्दीचंद पाटीदार,मोहनलाल पाटीदार,श्रीमती साधना शर्मा,सुरेंद्र सिंह सोनगरा,श्यामलाल कुमावत आदि जन उपस्थित रहें।