समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 21 दिसम्बर 2023

{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}
=====================
फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज की वार्षिक साधारण सभा मन्दसौर में आयोजित हुई
देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये विशिष्ट लोगों ने की सहभागिता
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंडित श्री विजयकुमार गांधी, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बसन्तभाई अहमदाबाद, पूर्व अध्यक्ष श्री शाह उदयपुर, राष्ट्रीय सचिव श्री अजीत कोठिया डडूका, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश प्रोविंस अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या पतंग्या, गुजरात प्रोविंस अध्यक्ष कालिदास गांधी, विशेष अतिथि पूर्व आईएएस श्री कविंद्र कियावत व हुमड़ समाज मन्दसौर अध्यक्ष श्री दीपक भूता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मंगलाचरण श्रीमती मीना गोदावत ने तथा स्वागत नृत्य कुमारी आरना भूता इन्दौर ने प्रस्तुत किया ।
मप्र छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश प्रोविंस अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या पतंग्या ने फेडरेशन की गतिविधियों के बारे में सदन को विस्तृत रूप से बताया, साथ ही समाज के जरूरतमंद छात्रों को आर्थिक सहायता हेतु शिक्षा ऋण योजना प्रभारी होने के नाते योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला व बताया की इस वर्ष अभी तक प्राप्त सभी आवेदको को सहायता प्रदान कर दी गई है और आज ही 2 अन्य जरुरतमंदो के आवेदन प्राप्त हुए जिन्हे भी स्वीकृत किया जा रहा है।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चापावत ने वर्ष 2022-23 के आडिटेड आय- व्यय को एवं बजट 2023-24 को सदन में प्रस्तुत किया जिसे सर्वानुमति से पारित किया गया।
शिक्षा ऋण हेतु 4 छात्रों हेतु आर्थिक सहायता के लिए पूर्व आईएएस श्रीमती जयश्री कियावत भोपाल, श्री दिनेश दोशी मंदसौर, श्रीमती तारा फतेहलाल कियावत मंदसौर, श्री अनिल दोशी उज्जैन ने स्वीकृति दी इसके साथ ही फेडरेशन के परम संरक्षक पद की सदस्यता द्वय आईएसएस कियावत दंपती ने ग्रहण की जिसका संपूर्ण सदन ने तालियों से स्वागत कर पुण्य कार्य की अनुमोदना की।
श्री कविंद्र कियावत, पूर्व आईएसएस भोपाल ने सकल जैन समाज के एक उच्च शैक्षणिक संस्थानों की महती आवश्यकता के बारे में विस्तृत रूप से समाज जन को अवगत कराया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बसंत दोशी ने अपने उदबोधन में कहा की समाज के प्रत्येक परिवार की विस्तृत जानकारी हेतु एक वेबसाइट बनाई गई है, जिसमें समाज के सभी सदस्यों को अपने डेटा भरकर अपडेट करने का कहा, जिससे की हूमड़ समाज के प्रत्येक सदस्यों की जानकारी तुरंत और एक ही स्थान पर मिल सके ।
=====================
गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने शासकीय स्कूल में वितरित किए 245 स्वेटर
मंदसौर। गनेड़ीवाल ट्रस्ट समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार काम कर रहा है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हो या स्वास्थ्य सेवाओं में जरुरतमंदों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद करना, इसके लिए ट्रस्ट अपनी पहचान बना चुका है। अब सर्दी के मौसम बच्चों को ठंड से बचाने के लिए भी ट्रस्ट अपने स्तर पर पूरे प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय अफजलपुर पहुंचा। यहां ट्रस्ट और स्कूल के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों को स्वेटर वितरित किए। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि कुल 245 स्वेटर विद्यार्थियों को वितरित किए गए।
============================
=========================
गणवेश सिलाई की गुणवत्ता संबंधित शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई
शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
मंदसौर 20 दिसंबर 23/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वयक श्री अनिल मरावी द्वारा
बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु स्व सहायता समूह से शाला गणवेश का
कार्य कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्राम क्यामपुर के खाटू श्याम स्व सहायता कोड 368600 गणवेश
सिलाई हेतु 13 स्कूल मेप किए जाने के पश्चात कुल 1062 गणेश सिलाई का कार्य दिया गया था। समूह द्वारा
30 नवंबर की बैठक में सर्वानुमति के अध्यक्ष परिवर्तन कर सूचना विकासखंड एवं बैंक शाखा को सूचित किया
गया। इसके पश्चात 9 दिसंबर 2023 को गणेश सिलाई का भुगतान हेतु प्रस्ताव पारित कर समूह द्वारा
80270 का आहरण किया गया। समूह द्वारा 13 दिसंबर को कपड़ा प्रदाय संस्था को बिल की 25 प्रतिशत
राशि का आरटीजीएस द्वारा भुगतान किया गया। गणवेश सिलाई का कार्य समूह सदस्यों द्वारा ही किया गया
तथा वितरण भी समूह द्वारा ही किया जाना है। गुणवत्ता संबंधित कोई भी शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई,
शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
==========================
पुरातत्व स्मारक पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 31 दिसंबर तक करें आवेदन
मंदसौर 20 दिसंबर 23/ पुरातत्व अभिलेखागार और संग्रहालय संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा बताया
गया कि विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। निबंध
व चित्रकला प्रतियोगिता प्रदेश की पुरातत्व धरोहर, प्राचीन चित्रों व प्रदेश पुरातत्व से जुड़े महत्व पर समग्रता
लिए हुए विषय पर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर
तक 2023 तक कर सकते है। प्रतियोगिता का परिणाम 5 जनवरी 2023 को घोषित किया जाएगा। जिसमें
प्रथम 10 हजार रूपये, द्वितीय को 5 हजार रूपये एवं तृतीय को 3 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिये जाएगें।
इसके अलावा 7 प्रतिभागियों को प्रत्येक को 1 हजार रूपये की राशि पुरस्कार दि जाएगी। ऑनलाइन
आवेदन https://archaeology.mp.gov.in वेबसाइट पर कर सकते है ।
==================
विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 8 जनवरी तक करें
मंदसौर 20 दिसंबर 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रेखा पांचाल द्वारा बताया
गया कि जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (एकलव्य आदर्श आवासीय
विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वी में
प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8
जनवरी 2024 को सायं 5 बजे तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला संयोजक जनजातीय
कार्य विभाग मंदसौर में सम्पर्क कर कसते है।
=============
शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 29 दिसंबर तक करें प्रस्तुत
मन्दसौर 20 दिसंबर 23/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक कार्यपालन
यंत्री जल संसाधन संभाग मंदसौर द्वारा पहेड़ा के सर्वे क्र. 422/1 रकबा 7.00 हे. भूमि एवं 422/2/1 रकबा
4.100 हे. भूमि जल संसाधन विभाग को वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना सामग्री पॉच वर्ष हेतु भूमि आबटन
के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में
जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 29 दिसंबर 2023 तक आपत्ति प्रस्तुत कर
सकता है।
======================
नपा परिषद ने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिये 21 गौवंश को पकडा
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर व नपा सीएमओ श्री सुधीर कुमार को सुचारू बनाये रखने के लिये सडको पर विचरण करने वाले पशुओ को पकडने का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। नगर पालिका परिषद लगातार गौपाको व गौसेवको को आग्रह करती आ रही है कि कोई भी व्यक् िअपने गौवंश के कारण यातायात पर विचरण करने के लिये नही छोडे इसके बाबजुद भी गौवंश के कारण यातायात अवरूघ होने की समस्यो सामने आती रहती है। इनके निराकरण के लिये मंगलवार की रात्रि को 8 से 12 बजे के मध्य सडको पर विचरन करने वाले गौवंश को पकडने के लिये अभियान चलाया गया । खानपुरा मेन रोड, प्रतापगढ पुलिया, जनगतपुरा, चौराहा, सदर बाजार, आजाद चौक सहित कई क्षैत्रो से 21 गौवंश को पकडा गया तथा उन्हे गौशाला मेे भिजवाया गया। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद्र शर्मा की मौजूदगी में नपा के स्वास्थ्य अमले के मंदसौर के मुख्य मार्गो पर यातायात को सुव्यवस्थित बनाये रखने के लिये 21 गौवंश को पकडने की कार्यवाही की । नपा का यह अभियान निरतर जारी रहेगा।
=================
स्वामी श्री अवधेशमुनि अद्वेत आश्रम में मनाया जायेंगा गीता जयंति महोत्सव
मंदसौर। नगर के भादविया गली खानपुरा में स्थित स्वामी श्री अवधेशमुनि अद्वेत आश्रम लोकन्यास में दिनांक 22 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 तक चैदहवां गीता जयंति ज्ञान यज्ञ समारोह उत्साह के साथ मनाया जायेगा।
समारोह में पपू श्री मंगलचैतन्य जी महाराज, पपू अवधेशानंद जी महाराज औंकारेश्वर, श्री आत्मानंद जी सरस्वती रतलाम, स्वामी देवस्वरूपानंदजी रतलाम, पार्थ सारथी झाबुआ, नारायण प्रसाद शर्मा शाजापुर और पं राजेन्द्र दीक्षित चित्रकूट का सानिध्य प्राप्त होगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 22 दिसम्बर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक महोत्सव का शुभारंभ एवं संतों के प्रवचन, दिनांक 23 दिसम्बर शनिवार को गीता पाठ प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक संतो के प्रवचन दोप 2.30 बजे से 5 बजे तक एवं दिनांक 24 दिसम्बर रविवार को संतो के प्रवचन प्रातः 10 से 12 बजे तक जिसके पश्चात संतो की विदाई प्रसादी का आयोजन होगा।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अधिवक्ता श्री स्वामी सोमानंदजी परमहंस, विशिष्ठ संयोजक श्री नागेश्वर सोनी (नीलम मसाला), दयाराम लवाणी एवं श्री अवधेशमुनि अद्वेत आश्रम के समस्त ट्रस्टीगणों ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का निवेदन किया है।