मल्हारगढ़मंदसौर जिला
जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, सुबह गर्भ में हुई शिशु की मौत, शाम तक नही किया महिला का आपरेशन

///////////////////
मन्दसौर । जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। सुवासरा निवासी गर्भवती महिला ललिताबाई पति पंकज मालवीय को मंगलवार को प्रातः मंदसौर जिला अस्पताल लाया गया। महिला के गर्भ में शिशु की मौत हो गई। लेकिन ऑपरेशन कर बच्चे को बाहर नही निकाला। परिजन वहाँ पदस्थ डॉक्टर से गुहार लगाते रहे लेकिन देर शाम तक ऑपरेशन नही किया, जिससे महिला की तबियत बिगडने लगी है ओर महिला का जान जा सकती है। मामले में मल्हारगढ विधानसभा के नेता श्यामलाल जोकचंद ने कलेक्टर से चर्चा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।