
सीतामऊ – नगर के वार्ड क्षेत्रों 4,9,10,11 में प्रातः नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला द्वारा नप. सभापति विवेक सोनगरा, एवं नप प्रशासन टीम के साथ मे नगर के सदर बाजार, बोहरा घाटी, नीम चौक, खेड़ा रोड, सरोज गली, बरमुंडा मोहला, लोहारी चौक, नीमा मोहल्ला,विभिन्न स्थानों पर नगर वार्डो क्षेत्र के नागरिकगणों से स्वच्छता,पेयजल, लाइटिंग, व्यवस्थाओं का अवलोकन कर विभिन्न जनहित विषयो पर नागरीको से चर्चा करी,एवं आवश्यक सुझाव भी लिए, मुख्य स्थानों पर जनसमस्याओं के स्थाई समाधान हेतु तत्काल उपस्थित दरोगा व सम्बधित कर्मचारियों को निर्देशित कर एवं कर्तव्य कार्यो के प्रति लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए,इस अवसर पर नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा, पार्षद प्रतिनिधि मांगीलाल चावड़ा, मुकेश चोरडिया नगर क्षेत्र के वरिष्ठजन युवा एवं नगर के नागरिकगण भी उपस्थित रहे।