प्रदेश के 14 शिक्षक होंगे राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार सम्मानित, 5 सितंबर को भोपाल में गुना के राजीव शर्मा को राज्यपाल करेंगे सम्मानित

गुना । मध्यप्रदेश के कक्षा 1 से 8 के आठ शिक्षकों एवं 9 से 12 के छे शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से मध्य प्रदेश के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के प्राथमिक- माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक श्रेणी के शिक्षकों का चयन किया गया है। इन शिक्षकों का सम्मान शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर को भोपाल में किया जाएगा।
जिसमें मध्य प्रदेश के 55 जिलों में से आठ शिक्षकों का चयन किया गया है इसमें गुना जिला का शिक्षक चयनित होने पर गौरव की बात है कि गुना जिले से राजीव शर्मा एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सामरसिंगा जन शिक्षा केंद्र झागर विकासखंड बमोरी का चयन किया गया है।
शिक्षक दिवस हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। यह हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के योगदान को स्वीकार करने और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।
इसमें उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले विभाग के आदर्श शिक्षकों का उनके विशिष्ट योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया जाता है।
शिक्षक राजीव शर्मा का नाम गुना जिले से चयनित होने परवि कासखंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया सहायक संचालक राजेश गोयल आसिफ खान रामपुर कॉलोनी प्राचार्य ओम प्रकाश शर्मा डी पी सी ऋषि कुमार शर्मा बमोरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव एवं संकुल केंद्र के प्रभारी विजय श्रीवास्तव झागर जन शिक्षा केंद्र के सीएससी राजेंद्र गहलोत , शिव प्रताप रघुवंशी जानशिक्षक नरेंद्र भार्गव नितेश जैन सुरेंद्र शर्मा तुलसीदास दुबे बृजमोहन किरार मनोज कुमार ओझा उदय , जितेंद्र शर्मा शिक्षक मनोज ओझा के साथ ही जिले के शिक्षकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।
शिक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि मुझे जीवन में अपने गुरु रिटायर्ड शिक्षक राधेश्याम शर्मा ने कदम कदम पर पर मेरा मार्ग प्रशस्त किया और मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी इसी के साथ ही मुझे डाइट बजरंगगढ़ के प्राचार्य एस के वशिष्ठ कनिष्ठ व्याख्याता नवल मिश्रा, नरेंद्र , गिरधारी लाल सेन, रामस्वरूप सेन एवं स्टाफ का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उनके मार्गदर्शन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।