शीत लहर चलन से ठंण्ड ने दी दस्तक गुढ़ नगर परिषद ने नही की सर्वाजनिक स्थानो में अलाव की ब्यवस्था

=======================
नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित अधिकारी के द्वारा नहीं किया अभी तक अलाव जलाने का आदेश
गुढ़- शीत लहर चलने के कारण गुढ़ नगर सहित पूरे क्षेत्र में ठंण्ड ने दस्तक दे चुका है जहाँ हाड कपाऊं ठंण्ड से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है वही सारा काम काज छोड कर लोग आग व हीटर का उपयोग करते देखने को मिले है आपको बता दें कि इस समय ठंण्ड के कहर से जहां लोगो की दिनचर्या पर असर पड रहा है वही छोटे छोट नैनिहाल छात्रो पर भी स्कूल आने जाने पर असर पड रहा है हलांकि घने आवादी वाले कास्बो सहित ग्रामीण सिंचित इलाको व पठारी आंचल में शीत लहर चलने के कारण ठंण्डक बढ़ चुकी है वही ठंण्ड को मद्देनजर रखते हुए नगर परिषद गुढ़ द्वारा अभी तक नगर के किसी भी सर्वाजनिक स्थानो में अलाव की ब्यवस्था नही कराई गई जिस कारण से स्टैण्ड व चौराहे बाजार व अन्य सर्वाजनिक स्थानो मे आने जाने वाले लोग ठंण्ड से कांपते देखने को मिले तथा वही लोग अब अपने अपने घरो में अलाव व हीटर का प्रयोग करने लगे है जबकि बस स्टैण्ड के रिक्सा चालको से लेकर दुकानदारो ने नगर परिषद गुढ़ से अलाव की ब्यवस्था कराए जाने की मांग की है।