मल्हारगढ़ में रायसिंह पिपलिया व खूंटी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न

नरसिंह खिची अड़मालिया 9977760189
बूढ़ा। मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना ” भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है ” पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत भाजपा सरकार की प्रमुख योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है ताकि सुनिश्चित किया जा सके की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंच सके। यह यात्रा प्रतिदिन विभिन्न गांव में आयोजित की जा रही है यह यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित की जा रही है यात्रा के दौरान प्रतिदिन दो गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में ग्राम पंचायत रायसिंह पिपलिया व खूंटी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर आयोजित किया गया, यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष बूढ़ा राजेंद्र सिंह राणा ,गोवर्धनसिंह डांगी, सज्जन सिंह राणा,नरसिंह पुरी गोस्वामी,नरसिंह खिची,घनश्याम पाटीदार,इन्द्रमल राठौर, शिव गुप्ता,बाबूलाल धाकड़,बाबूलाल भाटी, विकास जैन और विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।