
*********
ताल –शिवशक्ति शर्मा
गांधी जयंती के अवसर पर नगर को स्वच्छ बनाए रखने वाले महिला -पुरूष कर्मचारियों की महती भूमिका को मद्देनजर रखते हुए उनकी हौसला अफजाई करते हुए नगर परिषद ताल के अध्यक्ष मुकेश परमार, पार्षद अनवर मिर्जा, अनिल परमार पार्षद प्रतिनिधि सखावत मोहम्मद खान, गोवर्धन लाल पोरवाल, वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा के द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके त्यागमयी जीवन पर प्रकाश डालते हुए सफाई कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर परिषद के कर्मचारी जगदीप सिंह कुशवाहा, शमसुद्दीन खान, आसिफ़ खान, मोहित शर्मा, संदीप कल्याणे उपस्थित रहे।
जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया उनमें प्रमुख रूप से दिलीप कुमार कल्याणे, संदीप कल्याणे, नरेश कल्याणे, सुदेश कल्याणे, राजाराम कल्याणे, अशोक कुमार कल्याणे व महिलाओं में कृष्णा बाई, गीता बाई, अनिता बाई,जय श्री एवं भारती बाईं आदि प्रमुख रूप से सम्मान पत्र प्राप्त करने हेतु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मोहित शर्मा ने किया एवं आभार जगदीप सिंह कुशवाहा ने व्यक्त किया।
स्मरण रहे नगर की आबादी को देखते हुए सफाई कर्मचारियों की कमी महसूस की जा रही है। परिणाम स्वरूप कई वार्डों में नियमित सफाई का अभाव रहता है। गंदगी पसरी पड़ी रहती है जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और बीमारियों को आमंत्रण दिया जा रहा है।न ही समय पर मच्छररोधी दवाई का समय समय पर छिड़काव किया जाता है।नगर परिषद अध्यक्ष को चाहिए कि सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र करें या नये पद सृजन कर इस शिकायत का हल करें।