जीएसटी पर जन जागरण अभियान अंतर्गत संवाद व स्वदेशी उत्पाद खरीदी के पोस्टर और पेंपलेट का कार्यक्रम आयोजित हुआ

इस अवसर पर बालाजी मंदिर पर वृक्षारोपण किया गया

जिसमे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर,भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय मुरडीया, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा की उपस्थिती में व्यापारी बंधुओ,ग्राहकों को जीएसटी GST रिफार्म से कीमत कम होने के बारे विस्तार से बताया तथा व्यापारियों को गुलाब का फूल भेंट किया एवं स्वदेशी उत्पाद खरीदने व बेचने की समझाइश दी। इस अवसर पर गुर्जर बर्डिया मण्डल अध्यक्ष भेरूलाल सेन,जिला कार्यसमिति सदस्य बंशीलाल पाटीदार, महामंत्री हीरालाल मालवीय,उपाध्यक्ष रुघनाथ सिंह चंद्रावत,राजेन्द्र राठौर,दशरथ जाट,भेरूलाल पाटीदार, GST रिफार्म मण्डल आयोजक श्याम डांगी, मण्डल मंत्री ओम पाटीदार,जनपद सदस्य डॉक्टर सुभाष जैन, अमित सेन, ईश्वर चंदेल, रघुवीरसिंह चंदेल,वरिष्ठ नेता पण्डित अमर दास , गोपाल दास ,नगर अध्यक्ष विनोद भावसार,रामेश्वर पाटीदार,रामेश्वर सोनगरा,जीतू शिकारी,उदयलाल गुर्जर,पूर्व सरपंच देवीलाल ,सरपंच रामचन्द्र , इंदरसिंह ,पूर्व सैनिक कमल सिंह चन्द्रावत, रुघनाथ सिंह डांगी, गुर्जर बर्डिया सोशल मीडिया प्रभारी जसपाल टेलर व समस्त मंडल पदाधिकारी,कार्यसमिति, जनप्रतिनिधि,बूथ अध्यक्ष, सरपंच गण,समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे । साथ ही गर्व से कहो स्वदेशी है के पोस्टर और पेंपलेट व्यापारियों के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लगाए ।कार्यक्रम के पश्चात बालाजी मंदिर पर वृक्षारोपण किया गया ।