
============================
विनोद सांवला हरवार
जीरन। श्री किलेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान व स्वर्गीय श्री भंवरलाल जी एवं स्वर्गीय श्रीमती राज बाई कोठारी की स्मृति में निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किलेश्वर महादेव परिसर जीरन में आयोजित किया गया शिविर का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवास जी महाराज रामद्वारा मंदसौर के कर कमलों व आशीर्वचन से प्रारंभ हुआ शिविर में श्री लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आए हुए मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयोजित शिविर में 300 मरीज ने अपना स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण करवाया जहां 55 नेत्र ऑपरेशन के लिए मरीज का चयन किया गया सहयोग के लिए श्री किलेश्वर महादेव मंदिर समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया।