
अमित अग्रवाल,संस्कार दर्शन न्यूज
झालावाड़: शांति एवं अहिंसा विभाग के निर्देशानुसार 17 व 18 मार्च को दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुरूप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों के प्रसार एवं गांव-ढाणी तक गांधीवादी कार्यकर्ता तैयार करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे है। उसी कड़ी में झालावाड़ जिले में भी आगामी 17 व 18 मार्च को उक्त शिविर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने शिविर स्थल पर कानून, आवास, भोजन, प्रशिक्षण, चिकित्सा, पेयजल, परिवहन, फायर बिग्रेड व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए लघु नाटिका के प्रस्तुतिकरण के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर भजन कीर्तन के सांस्कृतिक कार्यक्रम और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
इस दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजिका मीनाक्षी चन्द्रावत, सह संयोजक आमिर खान, पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन मीना सहित संबंधित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।