छोटी काशी की नगरी में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल चल समारोह एवं शोभा यात्रा

///////////////////////////////
प्रचार प्रसार हेतू पूर्व संध्या काल में विशाल वाहन रैली का आयोजन भी किया जाएगा
नगर के आने को मंदिरों में भंडारा एवं प्रसादी वितरित की जाएगी
भूपेन्द्र परिहार
सीतामऊ। हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री हनुमान झंडा समिति पंच तीर्थ बालाजी मंदिर मंदसौर दरवाजा के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल चल समारोह एवं शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है एवं पूर्व संध्या काल में विशाल वाहन रैली का आयोजन प्रचार प्रचार हेतु नगर की आराध्य देवी मां मोडी माताजी मंदिर से शाम को 7:00 बजे शुरू होगी जो कि नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए जबरिया हनुमान जी मन्दिर बस स्टैंड पर समापन किया जाएगा श्री हनुमान झंडा समिति लगातार आपको बता दे कि हिंदुत्व कार्य के लिए कम से कदम मिलाकर चलती है एवं सनातन संस्कृति धर्म परंपरागत निभाते हुए प्रति मंगलवार को हनुमान जी का झंडा धूमधाम से निकाला जाता है हर साल में एक बार ईस्ट आराध्य देव प्रभु का जन्मोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ समिति के सदस्य के द्वारा मनाया जाता है इस विशाल चल समारोह एवं शोभायात्रा दिनांक 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को शाम को 4:00 बजे मोडी माताजी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी जिसमें मुख्य आकर्षित का केंद्र डीजे ढोल अखाड़ा राम मंदिर पेपर शॉर्ट मशीन पुष्प वर्षा तोप एव बगी आदि आकर्षित का केंद्र रहेगा आयोजनों को लेकर हनुमान झण्डा समिति गांव गांव में अपनी तैयारी में जुड़ गया है एवं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए घर-घर जनसंपर्क तन मन धन से किया जा रहा है*।
वही जय भारत मंच श्रीराम भक्त हनुमान मित्र मंडल के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में लगातार तीसरे वर्ष में विशाल भंडारा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से प्रभु इच्छा तक किया जाएगा वही श्री रामद्वार खेड़ा रोड पर स्थित पीछली बावड़ी में भी प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है नगर के धार्मिक स्थलों में से एक श्री राधा बावड़ी हनुमान मंदिर के नेतृत्व में लगातार सातवें वर्ष में प्रवेश करते हुए हनुमान के जन्म उत्सव के निर्मित 28 अप्रैल रविवार को सुबह 10:00 बजे से प्रभु इच्छा तक मंदिर परिसर में विशाल भंडारा का आयोजन यहां पर किया जाएगा अन्य आयोजन हनुमान जन्मोत्सव के दिन दिन भर मंदिरों में बडी संख्या भक्तों की भीड देखने को मिलेंगी भक्तों ताता लगा रहेगा एवं महाप्रसादी की जाएगी।