पूर्व सैनिक सभा परिषद के सैनिकों द्वारा विजय दिवस मनाया

===========================
सीतामऊ । नगर के महाराणा प्रताप लदुना चौराहे पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सभा परिषद के सैनिकों द्वारा सैनिकों की याद में आज विजय दिवस मनाया गया।
16 दिसंबर 1971 के दिन भारतीय सैनिकों ने जो अपने साहस व वीरता का परिचय दिया था उसी को देश आज विजय दिवस के रूप में मनाता है पूरे देश में आज वीरों की कुर्बानियों को याद किया जाता है उनके साहस और वीरता को नमन किया जाता है
इस कार्यक्रम को लेकर आज सीतामऊ इकाई द्वारा महाराणा प्रताप चौराहे पर वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।जिसमें कई बालक वह बालिकाओं ने भी हिस्सा लिया।इस अवसर पर भारत माता की जय के नारों के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ वह राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को समापन किया गया।
आयोजन में सम्मानित जन मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला श्री राजेंद्र राठौर श्री संजय चौहान, संपादक श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया महाविद्यालय समिति अध्यक्ष श्री अंकित पटवा, राजकुमार पोरवाल जितेंद्र बामनिया,दिलीप कथिरिया,थाना प्रभारी श्री किशोर पाटनवाला के साथ ही जिसमें सहभागी के रूप में भूतपूर्व सैनिक श्री महावीर परसाई लदुना भगवत सिंह सिसोदिया सीतामऊ रंजित सिंह जी, बादर सिंह जी, महेश राठौर लदुना, बनवर सिंह जी , नंदलाल जी मुवाला दीपक सोनी, मनोज जामलिया प्रदीप केरवा, परमेश्वर जमालिया, योगेश गिरोठिया, आकाश द्विवेदी सीतामऊ प्रेम सोलंकी राजेश नागदा एवम विनोद मालवीय खेड़ा आदि भूतपुर्व सैनिकों तथा ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर सन 1971 के शहीदों को को याद किया।