मंदसौरमंदसौर जिला

सरदार पटेल ने देश के 566 देशी रियासतों को एकसूत्र में बांधकर एक मजबूत भारत का निर्माण किया था-विधायक विपिन जैन


शहर ब्लॉक कांग्रेस ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 73 वीं पुण्यतिथि मनाई

मन्दसौर – भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 73 वीं पुण्यतिथि मन्दसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा सरदार पटेल की आदम कद प्रतिमा के समक्ष मनाई गई । इस मौके पर मुख्य अतिथि मन्दसौर विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कहा कि सरदार पटेल का विराट व्यक्तित्व हमेशा अनुकरणीय है। उन्होंने अपनी राजनीतिक दक्षता और अदम्य साहस के बल पर विभिन्न खंडों में विभक्त देश के 566 देशी रियासतों को एकसूत्र में बांधकर एक मजबूत भारत का निर्माण किया था।
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातड़िया ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने के प्रयास में सरदार पटेल का अखंड भारत का सपना था। उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस तक भारत की मजबूती के लिए प्रयत्न किए ।
शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ाया,उन्होंने भारत की एकता,अखंडता व संप्रभुता के लिए अनुकरणीय कार्य किये । उनके भारतवर्ष के लिए दिए गए योगदान को स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है ।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता महेन्द्रसिंह गुर्जर,पूर्व नपाध्यक्ष मो. हनीफ शेख,जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण व कांग्रेस नेतागण मंजीतसिंह टूटेजा,प्रवीण मांगरिया,इष्टा भाचावत, बबीतासिंह तोमर, शैलेन्द्र बघेरवाल, लक्ष्मण मेघनानी, मो. हुसैन रिसालदार, राजेश फरक्या, राजेन्द्र छाजेड़, विजयसिंह सिसौदिया, सुनील बसेर, हाजी रशीद खान, वहीद जैदी, सुरेश भाटी, विश्वास दुबे, सुनील पामेचा, संजय नाहर, सेवादल के जिलाध्यक्ष दिलीप देवड़ा, अजजा विभाग के जिलाध्यक्ष रमेश सिगार, पार्षद प्रीतम पंचोली,वर्षा सांखला, शहर ब्लॉक कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्षगण अम्बालाल हिंगोरिया, सलीम खान, मण्डलम अध्यक्षगण शुभम कामराज, दशरथसिंह राठौर,
कांग्रेसजन अभिषेक पाटीदार, सागर अंसारी, अनीश खान, भंवरलाल कुमावत, सादिक गौरी, मोहम्मद आवेश काजी, महेश रत्नावत, कपिल पण्ड्या, जितेन्द्र डोडिया, राहुल पण्ड्या, कन्हैयालाल भदानिया, जगदीश जटिया, महेश आर्य, मो. आसीफ अंसारी, अनुराग आर्य, राहुल पोरवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनकूपुरा मण्डलम अध्यक्ष राजनारायण लाड़ ने किया व आभार गोल चौराहा मण्डलम अध्यक्ष विजय जैन ने माना। यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}