///////////////////////////
1100 किलोमीटर की यात्रा 15 दिनों में होगी पूर्ण वहां पर रामलला को 108 फीट की ध्वजा करेंगे भेंट
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
– क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि एवं अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर का जिन्नौद्धार कार्य शीघ्र पूर्ण हो ऐसी मंगल कामनाओं को लेकर आलोट से अयोध्या धाम तक आठ भक्तों का एक जत्था साइकिल से रवाना हुआ। इसके पूर्व सभी भक्तों ने अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर पूजन अर्चन की एवं यात्रा के सफल होने की कामना करी यहां से सीधे यह लोग कारगिल चौराहे पर पहुंचे जहां पर चिंतामन गणेश की पूजन अर्चन की एवं 108 फीट की ध्वजा के साथ गणेशजी से यात्रा की सफलता की कामना करी। यहां से सभी भक्त साइकिल से अयोध्या धाम की ओर निकले इस दौरान नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत नगर वासियों के द्वारा किया गया 1100 किलोमीटर की यह यात्रा 15 दिनों में पूर्ण होगी। इस बीच जगह-जगह पर इन लोगों के लिए भक्तों के द्वारा व्यवस्था की जाएगी यात्रा संयोजक अरविंद यादव एवं विजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि 500 वर्षों से रामलाल अपने भव्य मंदिर का रास्ता देख रहे थे । 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे एवं भव्य प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसको लेकर पूरा भारत इंतजार कर रहा है हमारी इस यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र में एवं देश में सुख शांति एवं समृद्धि बनी रहे अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण शीघ्र पूर्ण हो एवं भारत हिंदू राष्ट्र बने इस कामना को लेकर हम आठ लोग आलोट से अयोध्या तक साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा 1100 किलोमीटर की होगी और 15 दिनों में हम अयोध्या धाम पहुंचेंगे वहां पर 108 फीट की ध्वजा रामलाल को भेंट की जाएगी इस साइकिल यात्रा में अरविंद यादव,विजेन्द्रसिंह सोलंकी,यशराज चौहान, अर्जुन मिडल, घनश्याम सोलंकी,मनोहर मेवाड़ा, मदनलाल परिहार व शंकर कहार साइकिल से रवाना हो गए हैं।