प्रेरणा/बधाईयांमंदसौरमध्यप्रदेश
होनहार छात्रा शिखा राठौर को मिला स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड

=======================
मन्दसौर। शासकीय नर्सिंग कॉलेज में आयोजित एक भव्य समारोह में शिखा राठौर को स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
शिखा राठौर जावद तहसील के केलुखेड़ा गांव के कृषक राधेश्याम राठौर (मेघवाल) की सुपुत्री है। तथा कॉलेज में तृतीय वर्ष की छात्रा है। नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या बसंती मसीह ने बताया गया की शिखा हमारे कॉलेज की होनहार छात्रा है और वह यहा की हर प्रतियोगिता में भाग लेती है तथा कॉलेज का नाम रोशन करती है वह कॉलेज ही नहीं बल्की हॉस्पिटल में भी कुशलता से अपना कार्य करती है।
शिखा राठौर की इस उपलब्धि पर शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं, विद्यालय स्टॉफ व स्नेहीजनों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।