समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 जुलाई 2024

==================
==========
पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को किसी प्रकार की समस्या हो तो 20 जुलाई तक सैनिक कल्याण विभाग में प्रस्तुत करें
मंदसौर 14 जुलाई 24/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री संजय दीक्षित (से.नि.) द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को सूचित किया जाता है, कि उन्हें किसी प्रकार की समस्याऍं हो तो जिला सैनिक कल्याण विभाग में 20 जुलाई 2024 तक पोस्ट, व्यक्तिगत उपस्थित होकर, पोस्ट द्वारा या ई-मेल कर सकते है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की मीटिंग जुलाई 2024 के अंतिम सप्ताह में आयोजित करना प्रस्तावित है जिसमें इन समस्या पर मीटिंग के दौरान विचार विमर्श किया जाएगा।
==========
मलेरिया प्रतिरोधात्मक होम्योपैथिक औषधी वितरण 16 जुलाई से
मंदसौर 14 जुलाई 24/ आयुक्त संचालनालय आयुष भोपाल के निर्देशन में जिला आयुष अधिकारी डॉ. कमलेश धनोतिया द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में मलेरिया रोग की रोकधाम के लिये मलेरिया प्रतिरोधात्मक होम्योपैथिक औषधियॉ मलेरिया ऑफ-200 का वितरण किया जाना है। जिसके लिये प्रथम चरण 16 जुलाई से 23 जुलाई एवं 30 जुलाई को, द्वितीय चरण 13 अगस्त से 20 अगस्त एवं 27 अगस्त 2024 को रोग प्रभावित क्षैत्रों में प्रत्येक परिवार के प्रति सदस्य को होम्योपैथी रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ-200 की एक-एक खुराक खिलाई जाएगी। जिसके लिये डॉ. लोकेश बिर्ले होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
============
भूमि आवंटित करने में आपत्ति 19 जुलाई तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 14 जुलाई 24/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक सरपंच ग्राम पंचायत पहेड़ा के द्वारा ग्राम पहेड़ा तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क्रं. 393 रकबा 1.830 हें. में से रकबा 1.00 हें. भूमि ग्राम पहेडा में शमशान घाट निर्माण के लिये भूमि आबंटन के लिये आवेदन प्रस्तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो प्रकरण नियत पेशी दिनांक 19 जुलाई 2024 तक स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।
============
जिले के सभी किसान 31 जुलाई तक कराएं फसल बीमा
मंदसौर 14 जुलाई 24/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से अपनी खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई 2024 तक करा सकते है। ऋणी कृषकों को संबंधित वित्तीय संस्था के माध्यम से फसल बीमा किया जाएगा, जबकी अऋणी कृषक संबंधित बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर, पोस्ट ऑफिस, जिले में संचालित सहकारी केन्द्रीय बैंक साथ ही एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा संपूर्ण जिले में अऋणी कृषकों का फसल बीमा करा सकते है। अऋणी कृषकों के लिए बीमा कराने हेतु दस्तावेज भू अधिकार पुस्तिका या बी-1, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति तथा फसल बुवाई प्रमाण पत्र आवश्यक है, जिसे किसान स्वयं स्वप्रमाणित कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए फसल बीमा के टोल फ्री नंबर 18005707115 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
==========
तार टूटने, विद्युत खंबें या कंपनी के विद्युत उपकरणों में करंट आने की सूचना अविलम्ब देवें
मंदसौर 14 जुलाई 24/ श्री आरसी जैन अधीक्षण यंत्री विद्युत कंपनी मंदसौर द्वारा बताया गया कि कृषक अपने जानवरों के विद्युत खंबों या स्टे से नहीं बांधे तथा स्टे सहित विद्युत ट्रांसफार्मर, उपकरणों व लाइनों से दूर रखें। टूटे हुए तारों को अपने जानवरो को दूर रखे तथा कोई भी व्यक्ति टूटे तार को बिल्कुल नहीं छुवे। तार टूटने, विद्युत खंबें या स्टे आदि कंपनी के विद्युत उपकरणों में करंट आने की सूचना विद्यत कंपनी को अविलम्ब देवें ताकि विद्युत दुर्घटना की रोकधाम हो सके। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति से खंबे पर चढ़ कर लाईन का कार्य नहीं कराया जावें।
==========
सुरक्षा गार्ड पद भर्ती शिविर का आयोजन 16 जुलाई को मल्हारगढ़ में
मंदसौर 14 जुलाई 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु सिक्युरिटी फोर्स की कंपनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। सुरक्षा गार्ड पद भर्ती शिविर जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में 16 जुलाई को प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। इच्छुक युवा जो कक्षा 10वी पास, उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी., वजन 56 किलो से 90 किलो एवं चेस्ट 80-85 हो शिविर में आवेदन कर सकते है ।
=======